scorecardresearch
 

ह्यूज के निधन से सदमे में हॉलीवुड एक्टर रशेल

हॉलीवुड अभिनेता रशेल क्रो ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी, जिनका गुरुवार को एक गंभीर चोट के कारण गुरुवार को निधन हो गया था.

Advertisement
X
russell crowe
russell crowe

हॉलीवुड अभिनेता रशेल क्रो ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी, जिनका गुरुवार को एक गंभीर चोट के कारण गुरुवार को निधन हो गया था. उन्हें मैच के दौरान गंभीर रूप से चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ्लिप ह्यूज नहीं रहे

सिडनी में रहकर एक रग्बी क्लब चलाने वाले रशेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा कि वह ह्यूज के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध रह गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैंने अभी यह खबर सुनी. मैं स्तब्ध हूं.

फिलिप ह्यूज के परिवार को मेरी संवेदना।" रशेल के अलावा वन डायरेक्शन बैंड के गायक हैरी स्टाइल्स, गायक बिली रे साइरस, अभिनेता एवं मॉडल टायसन बेकफोर्ड, अभिनेता केविन कोनोली एवं टेरेसा पाल्मर जैसी हस्तियों ने भी ह्यूज का श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
Advertisement