scorecardresearch
 

पामेला एंडरसन पर पति ने लगाया अपने बच्चों की हत्या करने का आरोप

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन के पति रिक सॉलोमन ने उन पर 'बच्चों की हत्यारिन' होने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Pamela anderson with Husband Rick Salomon
Pamela anderson with Husband Rick Salomon

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन के पति रिक सॉलोमन ने उन पर 'बच्चों की हत्यारिन' होने का आरोप लगाया है.

पामेला और सॉलोमन ने तलाक की अर्जी लगाई है. पिछले महीने ही इस जोड़ी ने अदालत में तलाक की अर्जी लगाई है, जिस पर फैसला आने पर अभी रोक लगा दी गई है. पामेला ने तलाक की अर्जी के साथ पति के ई-मेल और मैसेज की कॉपी भी जमा कराई है. इनमें उन्होंने दावा किया कि पति के बर्ताव के चलते वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं.

वहीं, सॉलोमन ने धोखाधड़ी के आधार पर तलाक मांगा है. उन्होंने एक ई-मेल में दावा किया कि 2007 में पामेला ने उनसे परिवार आगे बढ़ाने की विनती की, लेकिन उसके बाद गर्भपात करा लिया. सॉलोमन ने यह भी लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि वह अपने पतियों के बच्चों की हत्यारिन है. उसे जेल में डाल देना चाहिए.'

एक वेबसाइट के मुताबिक, पामेला को भेजे एक मैसेज में सॉलोमन ने लिखा है, 'तुमने कभी पता नहीं चलने दिया कि तुमने जब अमेरिकी रैपर किड रॉक से शादी की, तो गर्भपात कराया था मैंने सुना है कि तुमने उससे भी परिवार आगे बढ़ाने की विनती की थी.'

Advertisement

पामेला-सॉलोमन की तलाक अर्जी पर अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement