scorecardresearch
 

बेटा या बेटी? Rihanna के शॉपिंग बैग ने किया पॉपस्टार के होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील

रिहाना को लॉस एंजेल‍िस के एक रिटेल स्टोर में बेबीज क्लोद्स सेक्शन में बेबी गर्ल के कपड़े स‍िलेक्ट करती दिखीं. उन्हें ऑरेन्ज रफल्ड ड्रेस चुनते स्पॉट किया गया. इन फोटोज के सामने आने के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं क‍ि रिहाना बेटी को जन्म देने वाली हैं.

Advertisement
X
र‍ि‍हाना
र‍ि‍हाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द मां बनने वाली हैं रिहाना
  • होने वाले बच्चे का जेंडल रिवील

पॉपुलर सिंगर और पॉपस्टार रिहाना अपने मैटरन‍िटी फैशन गोल्स से नया फैशन ट्रेन्ड सेट कर रही हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते आए दिन रिहाना की फोटोज वायरल होती रहती हैं. उनकी ये फोटोज हॉलीवुड की टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. अब बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रहीं रिहाना के होने वाले बच्चे का जेंडर भी रिवील हो गया है. वे बेटा या बेटी को जन्म देंगी इसका राज उनके शॉप‍िंग ने खोल दिया है. 

बेबी के लिए चुनी ऑरेन्ज ड्रेस   

रिहाना को लॉस एंजेल‍िस में शॉप‍िंग करते देखा गया था. उन्हें एक रिटेल स्टोर में देखा गया जहां वे बेबी क्लोद्स सेक्शन में बेबी गर्ल के कपड़े स‍िलेक्ट करती दिखीं. उन्हें ऑरेन्ज रफल्ड ड्रेस चुनते स्पॉट किया गया. इन फोटोज के सामने आने के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं क‍ि रिहाना बेटी को जन्म देने वाली हैं. अब फैंस के कयास कितने सच होते हैं इसके लिए सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा. 

Russia Ukraine War: कीव में बरसे रूस के रॉकेट, हमले में यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets की मौत

शॉप‍िंग पर न‍िकलीं रिहाना, इस बार भी लोगों का अटेंशन ग्रैब करती नजर आईं. उन्होंने ब्लू स्वेटशर्ट और सिल्वर ग्रे मिनी स्कर्ट पहनी थी. पैरों में हाई हील्स और हाई पोनीटेल किए रिहाना अपने इन नॉन-स्टाइल‍िश कपड़ों में भी अच्छी लग रही थीं. 

Advertisement

फेंटी ब्यूटी के लॉन्च इवेंट में छ‍िनी लाइमलाइट

पिछले दिनों अपने ब्यूटी लाइन फेंटी ब्यूटी के लॉन्च पर रिहाना ने कहर ढा दिया था. सिल्वर ब्रा टॉप, स्कर्ट और कमर पर डायमंड की चेन लगाए उन्होंने इवेंट में श‍िरकत की थी. उनका ये सिल्वरी लुक शानदार था. 

Ms Marvel Trailer: Iman Vellani बनीं मार्वल की पहली मुस्लिम सुपरहीरो, 'कमाला खान' से फैन्स हुए इंप्रेस

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से रिहाना काफी चर्चा में हैं. उनके एक से बढ़कर एक फैशन स्टेटमेंट्स हर किसी का ध्यान खींचता है. रिहाना बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.  

 

Advertisement
Advertisement