डिज्नी की लेटेस्ट फिल्म Encanto रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. Encanto डिज्नी की पहली लैटिनो फिल्म है, जिसमें Mirabel नाम की लड़की की कहानी को दिखाया गया है. इस म्यूजिकल फैमिली ड्रामा फिल्म में एक जादुई परिवार को दिखाया गया है. इस परिवार में सभी के पास कोई ना कोई जादूई शक्ति है, लेकिन Mirabel घर की इकलौती सदस्या है जो बिना मैजिक पावर के जी रही है. ऐसे में जब घर और परिवार पर मुश्किल आती है, तो Mirabel ही सबको बचाने का काम करती है.
गाने की रिकॉर्डिंग के समय लेबर में थीं एक्ट्रेस
Mirabel का किरदार फैंस और दुनियाभर के बच्चों का फेवरेट बन चुका है. इस किरदार को आवाज एक्ट्रेस Stephanie Beatriz ने अपनी आवाज दी है. टीवी सीरीज ब्रुकलिन नाइन नाइन में रोजा का किरदार निभाकर फेमस हुईं Stephanie Beatriz ने इस फिल्म में गाने भी गए हैं. अब Stephanie ने बताया है कि फिल्म के गाने Waiting On A Miracle को रिकॉर्ड करते समय वह लेबर में थीं. हालांकि उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था.
बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में आमिर खान, सवाल पूछा तो बोले- पता कैसे चल गया?
Stephanie Beatriz ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म Encanto में काम किया था. उन्होंने Mirabel के किरदार को अपनी आवाज देने के साथ-साथ फिल्म के कई गानों को भी गाया था. वैरायटी के साथ बातचीत में Stephanie ने बताया कि जब वह फिल्म के गाने Waiting On A Miracle को रिकॉर्ड कर रही थीं तब वह लेबर में थीं. इस गाने की रिकॉर्डिंग के अगले ही दिन Stephanie Beatriz ने अपनी बेटी Rosaline को जन्म दे दिया था.
Stephanie कहती हैं, 'मैं डिज्नी में किसी को इस बारे में बताना नहीं चाहती थी, क्योंकि मैं किसी को डराना नहीं चाहती थी. लेकिन जब हमें उस दिन रिकॉर्डिंग करनी थी तब मुझे कॉन्ट्रैक्शंस हो रहे थे. मैंने तब सोचा है कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि मेरे बेबी के आने से पहले ये गाना रिकॉर्ड हो जाए.'
टॉप ब्यूटी मैगजीन के साथ Deepika Padukone का फोटोशूट, कही ऐसी बात, हो गईं ट्रोल
जानकर डायरेक्टर को भी लगा शॉक
फिल्म Encanto के डायरेक्टर Bryon Howard को भी Stephanie Beatriz के बारे में यह बात जानकर काफी शॉक लगा है. इस बारे में Bryon Howard ने मजाक में कहा कि उन्हें पता था कि Stephanie बेबी के आने के लिए काफी तैयार हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका बेबी आने ही वाला है. उन्होंने कहा, 'हमें पता था कि वह (Stephanie) बेबी के होने के लिए बहुत, बहुत, बहुत, बहुत तैयार हैं. लेकिन उन्होंने हमें यह नहीं बताया था कि वह लगभग, लगभग बेबी को जन्म देने ही वाली हैं.'