मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) का प्रोजेक्ट 'मिस मार्वल' फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फैन्स इस सीरीज से काफी उम्मीदें रख रहे हैं. मंगलवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज ने इसका ट्रेलर रिलीज किया. यह फिल्म एक मुस्लिम अमेरिकन टीनेजर कमाला खान की कहानी पर आधारित है. इनका सपना होता है कैप्टन मार्वल जैसा बनना. कमाला खान की भूमिका इमान वेलानी निभा रही हैं.
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कमाला बतौर टीनेजर अपने हाई स्कूल लाइफ और सुपरहीरो के तौर पर मिली सुपरपावर्स को मैनेज करती नजर आती हैं. ट्रेलर को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने वीकेंड्स ब्लाइंडिंग लाइट्स का गाना बैकग्राउंड में दिया है. फैन्स को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और वह इस वेब सीरीज से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं.
The future is in her hands.
— Marvel Studios (@MarvelStudios) March 15, 2022
Ms. Marvel, an Original series from Marvel Studios, starts streaming June 8 on @DisneyPlus. #MsMarvel pic.twitter.com/k1s7HWOtaV
फैन्स कर रहे कॉमेंट
'मिस मार्वल' का ट्रेलर देख फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "वह आखिरी शॉट, जब कमाला स्ट्रीटलाइट पोस्ट के पास खड़ी होती हैं, वह परफेक्ट नजर आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि कमाला के आउटफिट हम सभी को इंप्रेस करेंगे, जैसे कैप्टन मार्वल कॉसप्ले ने किए थे. कमाला का खुद का विजन देखने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं. काफी अच्छी लग रही हैं इमान वेलानी."
एक और फैन ने लिखा, "इस शो को देखने के लिए मैं काफी बेताब हूं. शानदार होने वाला है. मार्वल इस तरह हम सभी को सरप्राइज देगा, यह सोचा नहीं था. अच्छा लग रहा है. इंतजार नहीं हो रहा मेरे से तो इस सीरीज के लिए." इस वेब सीरीज में एशियन और अमेरिकन एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इसमें मोहन कपूर, निम्रा बूचा, अरामिस नाइट, सागर शेख, रिष शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मैट लिंट्ज, यासमीन फ्लेचर, अजहर उसमान और ट्रवीना स्प्रिंगर शामिल हैं. यह 8 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.