scorecardresearch
 

चौथी बार शादी करने की तैयारी में गायिका जेनिफर लोपेज!

अमेरिकी पॉपस्टार जेनिफर लोपेज अब चौथी बार शादी करने की तैयारी में हैं. लोपेज पहले ही तीन बार तलाक ले चुकीं हैं, लेकिन पिछले अनुभवों के कारण उन्हें शादी से ऐतराज नहीं है.

Advertisement
X
जेनिफर लोपेज
11
जेनिफर लोपेज

अमेरिकी पॉपस्टार जेनिफर लोपेज अब चौथी बार शादी करने की तैयारी में हैं. लोपेज पहले ही तीन बार तलाक ले चुकीं हैं, लेकिन पिछले अनुभवों के कारण उन्हें शादी से ऐतराज नहीं है.

वेबसाइट 'Contactmusic.com' के मुताबिक, अपनी दोस्त चेल्सा हैंडलर के टॉक शो 'चेल्सा लेटेली' में नजर आई लोपेज को अपने पिछले प्रेम प्रसंगों और भविष्य में शादी करने के सवालों के जवाब देने पड़े.

बच्चों ने बचाया वैवाहिक जीवनः जेनिफर लोपेज

बातचीत के दौरान लोपेज से पूछा क्या कि वह फिर से शादी करेंगी? उन्होंने जवाब दिया, 'मैं प्रेमसंबध में रहना पसंद करती हूं'. लोपेज ने 1997 में एक क्यूबाई वेटर ओजानी नोआ से शादी की थी, लेकिन सालभर के अंदर दोनों ने 1998 में ही तलाक ले लिया था.

इसके बाद उन्होंने पूर्व बैक-अप डांसर क्रिस ज्यूड से 2001 में शादी की थी. यहां भी सालभर के भीतर ही लोपेज ने तलाक ले लिया. उन्होंने जून 2004 में तीसरी शादी गायक मार्क एंथनी से की थी. दोनों 2008 में जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे. लेकिन तीन साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.

Advertisement
Advertisement