scorecardresearch
 

बच्चों ने बचाया मेरा वैवाहिक जीवनः जेनिफर लोपेज

पॉप की मलिका और हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जेनिफर लोपेज ने सिंगर मार्क एंथोनी के साथ उनका वैवाहिक जीवन बचाने का श्रेय अपने जुड़वा बच्चों को दिया है.

Advertisement
X

पॉप की मलिका और हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जेनिफर लोपेज ने सिंगर मार्क एंथोनी के साथ उनका वैवाहिक जीवन बचाने का श्रेय अपने जुड़वा बच्चों को दिया है.

खबरों के मुताबिक, वर्ष 2004 में एंथनी के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली 41 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उनके दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी थी, लेकिन बच्चों के कारण उन्होंने तीसरी बार तलाक लेने का फैसला टाल दिया.

लोपेज ने बताया, ‘मुश्किल की घड़ी में बच्चों ने मुझे और मार्क दोनों को मजबूती दी. बच्चों की वजह से हमने जाना कि दुनिया में लड़ने के अलावा और भी बहुत सी बातें हैं. हम अब भी लड़ते हैं, लेकिन हम दोनो को मालूम है कि हमारे प्यारे बच्चों को हमारी जरूरत है इसलिए हमारा झगड़ा जल्द ही खत्म हो जाता है.’

‘मेड इन मैनहट्टन’ स्टार ने बताया कि बच्चों के कारण ही वह अपने अवसाद से बाहर निकल पाई.’

Advertisement
Advertisement