scorecardresearch
 

अस्पताल में भर्ती हुईं लेडी गागा

कोलोराडो में कंसर्ट के दौरान पॉप सनसनी लेडी गागा को अल्टीट्यूड सिकनेस (उंचाई से डर लगना) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
पॉप स्टार लेडी गागा
पॉप स्टार लेडी गागा

कोलोराडो में कंसर्ट के दौरान पॉप सनसनी लेडी गागा को अल्टीट्यूड सिकनेस (ऊंचाई से डर लगना) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. एस शोबिज की खबर के अनुसार, 28 वर्षीय गायिका ने ऑक्सीजन मास्क पहने हुई अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की.

 तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'अल्टीट्यूड सिकनेस कोई मजाक नहीं है..' यह पहली बार नहीं है जब गागा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. गत अप्रैल महीने में ही गायिका को अपनी अक्ल दाढ़ उखड़वाने के लिए ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था.

गागा अपने एलबम ‘पोक फेस’ से काफी चर्चित हुई थीं. गागा का अगला कार्यक्रम सीएटल में होने वाला है. जहां वह ‘आर्ट रेव: द आर्टपॉप बॉल’ यात्रा के दौरान अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.

Advertisement
Advertisement