scorecardresearch
 

जवान दिखने के लिए 'टेप' का इस्तेमाल कर रही हैं लेडी गागा

जवान दिखने के लिए सेलेब्रिटी क्या-क्या नहीं करते. अपने अनोखे प्रयोगों के लिए मशहूर लेडी गागा ने इस बार अपने गालों और गर्दन की स्किन को जवान दिखाने के लिए 'फेसलिफ्ट टेप' का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
गायिका लेडी गागा
गायिका लेडी गागा

जवान दिखने के लिए सेलेब्रिटी क्या-क्या नहीं करते. अपने अनोखे प्रयोगों के लिए मशहूर लेडी गागा ने इस बार अपने गालों और गर्दन की स्किन को जवान दिखाने के लिए 'फेसलिफ्ट टेप' का इस्तेमाल किया.

एक ब्रिटिश वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, 28 साल की सिंगर चेहरे को शेप देने के लिए स्टिकी स्टफ का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि इससे उनकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है.

'पोकर फेस' की गायिका ने अपने सुबह के रुटीन बारे में बताते हुए कहा, 'जब मैं बिग कैप पहनती हूं और अपने चेहरे पर टेप लगाती हूं तो यह मेरे लिए मेडिटेशन की तरह होता है.'

गागा ने कहा कि आर्टिफिशियल दिखना ईमानदारी भरा हो सकता है. लेकिन ग्लैमरस होना वास्तविकता और प्रेम से ही संभव है.

लंदन में रहने वाले प्लास्टिक सर्जन जय प्रकाश सलाह देते हुए कहते है कि हर रोज टेपिंग करना स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इससे आपकी स्किन में अंदरूनी घाव भी हो सकते है.

प्रकाश का कहना है कि चेहरे को टाइट टेप करने से ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है यानि स्किन को भरपूर पोषक तत्व नहीं मिल पाते. ऐसे में इसके नतीजे असामान्य हो सकते है. उन्होंने कहा कि यह एक अंदरूनी घाव की तरह है जब अलग-अलग तरह की कोशिकाएं स्किन बनाती है. लंबे समय तक ऐसा करने से बढ़ती उम्र का असर तेजी से होने लगता है.

Advertisement
Advertisement