scorecardresearch
 

जस्टिन बीबर फैन्स को मानते हैं 'चिड़िया घर के जानवर'!

सिंगर जस्टिन बीबर के फैन्स आजकल उनसे नाराज हैं. बीबर का कहना है कि वह अब अपने फैन्स के साथ अब तस्वीरें नही लेंगे क्योंकि इससे उन्हें 'चिड़िया घर के जानवर' जैसा लगता है.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर

गायक जस्टिन बीबर इस वक्त एक 'स्पिरिचूअल मिशन' पर हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक 22 साल के बीबर को हाल ही में 'दैवीय अहसास' हुआ जिसने उन्हें इस नतीजे पर पहुंचाया कि उन्हें धर्म और प्रकृति के साथ जुड़ने की जरूरत है.

वर्ल्ड टूर के दौरान वेकेशन में उन्हें पार्क में ध्यान लगाते और चहलकदमी करते भी देखा गया. एक सूत्र के मुताबिक, 'बीबर का मानना है कि कॉन्सर्ट और नाइट क्लबों के बजाए प्रकृति और धर्म उनकी प्राथमिकता होने चाहिए.'

इस बीच उनके फैन्स उनसे नाराज हो गए, जब उन्होंने यह कहा कि वह अब अपने फैन्स के साथ अब तस्वीरें नही लेंगे क्योंकि इससे उन्हें 'चिड़िया घर के जानवर' जैसा एहसास होता है.

Advertisement
Advertisement