scorecardresearch
 

आ रहा है जस्टिन बीबर का नया सॉन्ग

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपने नए गाने ‘व्हाट डू यू मीन’ को 28 अगस्त को रिलीज करने जा रहे हैं. बीबर का कहना है कि यह सिंगल सॉन्ग गजब का है उन्होंने इस गाने पर काफी मेहनत की है.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपने नए गाने ‘व्हाट डू यू मीन’ को 28 अगस्त को रिलीज करने जा रहे हैं. बीबर का कहना है कि यह सिंगल सॉन्ग गजब का है उन्होंने इस गाने पर काफी मेहनत की है.

अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक गाने के बारे में पूछे जाने पर बीबर ने बताया, ‘अक्सर लड़कियां टाल-मटोल करती हैं, वो काफी घुमा फिरा कर बात करती हैं, वह कहती कुछ हैं और उनका कहने का मतलब कुछ और ही होता है.'

आगे उन्होंने बताया कि इस गाने के जरिए वह उसका मतलब जानना चाहते हैं जो लड़की उनसे कहना चाहती हैं. क्योंकि बीबर को लड़की के कहने का मतलब नहीं पता होता है. बीबर अपने नए अल्बम पर काफी मेहनत कर रहे हैं. देखना होगा कि बीबर का यह एल्बम कितना पसंद किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement