scorecardresearch
 

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने करवाया न्यूड फोटोशूट

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक खास फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में किम कर्दाशियां रेगिस्तान में न्यूड नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
किम कार्दाशियन
किम कार्दाशियन

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक खास फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में किम कर्दाशियां रेगिस्तान में न्यूड नजर आ रही हैं.

रेगिस्तान में अपने हुस्न को बेपर्दा करने वाली किम ने इस शूट के दौरान सिर्फ अपनी बॉडी को पेंट रंगा है. एक हॉलीवुड वेबसाइट की खबर के मुताबिक, प्रेग्नेंट रियलिटी टीवी स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने शूट की तस्वीरों को ट्विटर पर भी फैन्स के साथ शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर इस शूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कल मेरे एप्प पर तस्वीरें आ जाएंगी. उन्होंने पोस्ट में फोटोग्राफर केसलर ट्रान, स्टालिस्ट क्रिस मैकमिलन और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मारियो देदिवानोविच को भी टैग किया है.

Advertisement
Advertisement