scorecardresearch
 

गिरते-गिरते बचीं उर्फी जावेद, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- नशा बंंद करो

उर्फी जावेद के अतरंगो कपड़ो को लेकर फैंस उनका मजाक उड़ाते ही रहते हैं कि अब उर्फी ने एक और वीडियो शेयर कर फैंस के सामने अपना मजाक बनवा लिया है. देखिए वीडियो और दीजिए उर्फी का जवाब.

Advertisement
X
गिरते गिरते बचीं उर्फी जावेद, वीडियो शेयर कर उड़वाया खुद का मजाक
गिरते गिरते बचीं उर्फी जावेद, वीडियो शेयर कर उड़वाया खुद का मजाक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोटोशूट के दौरान गिरीं उर्फी
  • हील्स ने बिगाड़ा उर्फी का खेल

अपने कपड़ो को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी ने फिर लोगों को अपना मजाक बनाने का एक और मौका दे दिया है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उर्फी हाथ में मेकअप लिए फोटोशूट के दौरान गिरती नजर आ रही हैं. जिसके चलते उर्फी फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

हील्स पहने लड़खड़ाईं उर्फी

शेयर की हुई वीडियो में उर्फी बालों को फ्लॉन्ट करने के चक्कर में उपर देखती हैं और फोटोशूट के दौरान लड़खड़ा जाती है, तस्वीर खींच रहा कैमरा मेन भी उर्फी पर जोर-जोर से हंसने लगता है. वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा भी है कि गिरते-गिरते बचने वालों को क्या कहते हैं कोई आईडिया. तो आइये जानते हैं लोगों ने उर्फी को क्या-क्या जवाब दिए हैं.

Shaheer Sheikh के पिता वेंटीलेटर पर, कोरोना से लड़ रहे जंग, फैंस से बोले- दुआ करो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

फैंस ने कहा उर्फी को शराबी

हर बार की तरह लोगों ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बता दिया है कि गिरने वाले को क्या कहते हैं, किसी ने कहा शराबी, तो किसी ने कहा ताईजी आराम से गिर जाओगे, तो किसी ने उर्फी की इस वीडियो को ओवर एक्टिंग बताया है. वहीं एक और यूजर ने उर्फी को सलाह देते हुए कहा कि नशा बंद करदो गिरना अपने आप बंद हो जाएगा. कई लोगों ने उर्फी को गिरते गिरते बचता देख उन्हें किसमत वाला भी बताया है. 

Advertisement

उर्फी जावेद

Dhanush-Aishwarya Net Worth: करोड़ों में है दोनों की कमाई, एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं धनुष

लोगों के हंसने से उर्फी को नहीं पड़ा फर्क

पहले ही उर्फी कम ट्रोल नहीं हुआ करती थी कि अब उन्होंने यह वीडियो शेयर कर लोगों को हंसने का मौका दे दिया है. हालांकि लोगो के हंसने से उर्फी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है, एक लाईव वीडियो के दौरान उर्फी ने बताया था कि लोग चाहे उनके कपड़े और स्टाइल को लेकर कुछ भी कहे उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उर्फी अपनी कई वीडियो और फोटो फैंस के साथ बेबाक होकर शेयर करती रहती हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement