scorecardresearch
 

Salman Khan के म्यूजिक वीडियो को गर्लफ्रेंड Iulia Vantur ने दी अपनी आवाज, गुरु रंधावा संग जुगलबंदी

गुरु रंधावा का कहना है, " मुझे बेहद खुशी है कि मैंने ये गाना यूलिया वंतूर के साथ गाया है, जो न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं. उनकी आवाज बहुत अलग है जो गाने को एक अलग लेवल पर ले कर जाती है.''

Advertisement
X
गुरु रंधावा-यूल‍िया वंतूर
गुरु रंधावा-यूल‍िया वंतूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैं चला म्यूज‍िक वीड‍ियो में यूल‍िया वंतूर की आवाज
  • गुरु रंधावा ने की यूल‍िया की तारीफ
  • वीड‍ियो में सलमान और प्रज्ञा जायसवाल

टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स एक रूहानी सॉन्ग लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'मैं चला' इस गाने को गुरु रंधावा और सलमान की गर्लफ्रेंड, सिंगर-मॉडल यूलिया वंतुर ने अपनी आवाज दी है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल स्टारर इस म्यूजिक वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. 

गुरु रंधावा का यूल‍िया को लेकर क्या है राय 

यह गाना संगीत प्रेमियों और सलमान खान के फैंस को एंटरटेन करने का वादा करता है. भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत किए गए लव सॉन्ग्स लोगों के दिलों में अलग जगह बना लेती हैं. इस गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा और कंपोज किया गया है. गाने को लेकर गुरु रंधावा का कहना है, " मुझे बेहद खुशी है कि मैंने ये गाना यूलिया वंतूर के साथ गाया है, जो न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं. उनकी आवाज बहुत अलग है जो गाने को एक अलग लेवल पर ले कर जाती है. यह ट्रैक बहुत ही बेहतरीन तरीके से उभर कर आया है और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस गाने को जरूर पसंद करेंगे."

Advertisement

Dhanush-Aishwarya Net Worth: करोड़ों में है दोनों की कमाई, एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं धनुष

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia)

यूल‍िया ने गुरु को बताया शानदार कलाकार 

यूलिया वंतुर ने कहा," मैं चला बहुत ही सोलफुल सॉन्ग है जिसे बहुत ही प्यार से लिखा गया है. हमने बहुत ही दिल से इस गाने पर काम किया है, उम्मीद है कि यह गाना लोगों के दिलों को छू जाए. मैं आभारी हूं. मैं गुरु की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस गाने में अपना विश्वास दिखाया और अपनी आवाज दी. गुरु बहुत ही शानदार कलाकार हैं, मैं एक सिंगर के रूप में उनकी बहुत सराहना करती हूं. मुझे पूरा भरोसा है मैं चला सभी को पसंद आएगा."

Farah Khan ने हवा में ऐसे लहराए बाल, फिदा हुए Sonu Sood, बोले 'Ufff' 

भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित मैं चला में सलमान खान और प्रज्ञा जायवाल नजर आयेंगे. इसमें गुरु रंधावा और यूलिया वंतुर ने अपनी आवाज दी है. शबीर अहमद द्वारा रचित और लिखित इस गाने को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. यह गाना 22 जनवरी 2022 को टी सीरीज के यूटयूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement