scorecardresearch
 

रिया के सामने NCB के दो विकल्प, 'साथ चलें या फिर दफ्तर में हाजिर हों'

खबरों के मुताबिक एनसीबी ने रिया के सामने दो विकल्प रखे हैं. पहला विकल्प तो ये है कि रिया चक्रवर्ती पूछताछ में एनसीबी के साथ शामिल हो जाएं. वहीं दूसरा विकल्प है कि रिया एनसीबी के साथ चले.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत मामले मे रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी ने शिकंजा कस लिया है. रिया पर लगातार गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और उन पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. ड्रग्स विवाद में रिया बुरी तरफ फंस गई हैं. उनके खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं जिनकी वजह से अब उनका बचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इस समय रिया के घर पर ही एनसीबी की टीम मौजूद है.

एनसीबी के रिया को 2 विकल्प

खबरों के मुताबिक एनसीबी ने रिया के सामने दो विकल्प रखे हैं. पहला विकल्प तो ये है कि रिया चक्रवर्ती पूछताछ में एनसीबी के साथ शामिल हो जाएं. वहीं दूसरा विकल्प है कि रिया एनसीबी के साथ चले. अब बताया जा रहा है कि रिया ने एनसीबी संग जाने से इनकार कर दिया है. वे 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं. 

एनसीबी करेगी सवालों की बौछार

खबरों के मुताबिक जब से दीपेश सावंत ने रिया के खिलाफ गवाही दी है, तभी से ये मामला एक्ट्रेस के खिलाफ चला गया. पहले तो सिर्फ कुछ चैट सामने आई थीं, अब जब उनके खिलाफ गवाही भी दी जाने लगी है, ऐसे में एनसीबी उन पर सवालों की बौछार करने को तैयार है. पूरी एक लिस्ट तैयार कर ली गई है. अब रिया से स्पष्ट पूछा जाएगा कि उनका ड्रग कनेक्शन क्या है? क्या वो सुशांत को ड्रग दिया करती थीं? क्या भाई संग वे भी ड्रग पैडलर के संपर्क में थीं? इन सभी सवालों के जवाब अब रिया को देने पड़ेंगें.

Advertisement

वैसे एनसीबी जरूर एक्शन मोड में आ गई हैं, लेकिन रिया चक्रवर्ती के पिता ने तो पहले ही आपत्ति दर्ज करवा दी है. उन्होंने शनिवार रात को ही तंज कसते हुए कह दिया था कि अब किसकी गिरफ्तारी होगी. उन्होंने इसे अजीब न्याय बता दिया था. 

Advertisement
Advertisement