scorecardresearch
 

'सितारे जमीन पर' हफ्ते के बीच में भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा रही दम, 6 ही दिन में बजट से ज्यादा हुई कमाई

पहले वीकेंड में तगड़ी कमाई से सरप्राइज करने वाली ये फिल्म हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी जमकर दर्शक बटोर रही है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार तरीके से जारी है. अब फिल्म ने नया कमाल ये किया है कि बुधवार के कलेक्शन के साथ इसकी कमाई, इसके बजट से ज्यादा हो गई है.

Advertisement
X
'सितारे जमीन पर' ने 6 ही दिन में की बजट से ज्यादा कमाई
'सितारे जमीन पर' ने 6 ही दिन में की बजट से ज्यादा कमाई

'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले लग रहा था कि दमदार मैसेज के साथ मजेदार कॉमेडी वाली ये फिल्म, अपने मिडल बजट में ठीकठाक कमाई करके बॉक्स ऑफिस से किनारे हो जाएगी. मगर आमिर खान और उनके कंटेंट का पावर ये है कि 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा परफॉर्म कर रही है जैसे पिछली कुछ हिट्स भी नहीं कर पाई हैं. 

पहले वीकेंड में तगड़ी कमाई से सरप्राइज करने वाली ये फिल्म हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी जमकर दर्शक बटोर रही है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार तरीके से जारी है. अब फिल्म ने नया कमाल ये किया है कि बुधवार के कलेक्शन के साथ इसकी कमाई, इसके बजट से ज्यादा हो गई है. 

'सितारे जमीन पर' का बुधवार को कलेक्शन 
वीकेंड में ही 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाने वाली 'सितारे जमीन पर' सोमवार से वर्किंग डेज शुरू होने के बाद भी तगड़ी कमाई कर रही है. सोमवार को जहां इसका कलेक्शन 8.5 करोड़ रुपये रहा, वहीं मंगलवार को ये जरा सा बढ़कर 8.6 करोड़ रुपये हो गया. बॉक्स ऑफिस का ये ट्रेंड रहा है कि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट आती ही है. 

Advertisement

'सितारे जमीन पर' ने इस मामले में एक बार फिर से सरप्राइज किया है. बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का कलेक्शन कम तो हुआ है, लेकिन ये गिरावट बेहद मामूली है. बुधवार को आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

6 दिन में ही बजट से ज्यादा हुई कमाई 
बुधवार की कमाई के साथ 'सितारे जमीन पर' का टोटल नेट कलेक्शन अब 81 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. ये उन लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है जिन्हें लग रहा था कि एक्शन-मसाला फिल्मों के दौर में आमिर की ये सोशल ड्रामा फिल्म कहीं फ्लॉप ना हो जाए. क्योंकि 'सितारे जमीन पर' का रिपोर्टेड बजट 80 करोड़ है और 6 ही दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इससे ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. 

अगले करीब दो हफ्तों तक कोई ऐसी बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही जिससे 'सितारे जमीन पर' को थिएटर्स में स्क्रीन कम होने का खतरा हो. फिल्म का ट्रेंड देखते हुए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले संडे तक इसका कलेक्शन 120 करोड़ रुपये कलेक्शन के आसपास पहुंच जाएगा. ये देखना दिलचस्प होता जा रहा है कि आमिर की कमबैक फिल्म कितना लाइफटाइम कलेक्शन करती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement