scorecardresearch
 

पिता कि पुण्यतिथि पर शिल्पा शेट्टी ने लिखी पोस्ट, 'आप बेहद याद आते हैं'

कुछ यूजर्स ने भी शिल्पा के पिता सुरेन्द्र को याद किया. यूजर ने लिखा, 'वे सबसे ईमानदार, दयालु और नम्र इंसान थे. हमारी बिल्डिंग के हर इंसान से वे जुड़े थे. हमेशा मेरे पिता समान रहे. उनके दोस्त मिस्टर मन की  तरफ से उन्हें प्यार.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'वो हमेशा आपको देख रहे हैं.'

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, उनके बेटे विआन और पिता सुरेन्द्र शेट्टी
शिल्पा शेट्टी, उनके बेटे विआन और पिता सुरेन्द्र शेट्टी

शिल्पा शेट्टी आज के दिन अपने पिता को याद कर रही हैं. शिल्पा के पिता सुरेन्द्र शेट्टी का निधन आज से चार साल पहले 11 अक्टूबर को हुआ था. ऐसे में पिता की चौथी पुण्यतिथि पर शिल्पा ने उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. शिल्पा ने अपने बेटे विआन के साथ खिंची पिता की फोटो को शेयर किया. 

फोटो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी लिखती हैं- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं डैडी. आपकी बेहद याद आती है. आज से चार साल पहले. 11.10.2020. उनके इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट कर हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है. 

कुछ यूजर्स ने भी शिल्पा के पिता सुरेन्द्र को याद किया. यूजर ने लिखा, 'वे सबसे ईमानदार, दयालु और नम्र इंसान थे. हमारी बिल्डिंग के हर इंसान से वे जुड़े थे. हमेशा मेरे पिता समान रहे. उनके दोस्त मिस्टर मन की तरफ से उन्हें प्यार.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'वो हमेशा आपको देख रहे हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love you, Daddy! Miss you terribly ❤️🤗 4 yrs today... ~ 11.10.2020 ❤️

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

 

हंगामा 2 की शूटिंग कर रहीं शिल्पा शेट्टी 

इस महीने की शुरुआत में शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि वे अपनी आने वाली फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग दोबारा शुरू कर रही हैं. अपने को-स्टार्स परेशा रावल, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष और प्रोड्यूसर रतन जैन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, 'और हम चले. हंगामा करने का समय है.'

Advertisement

बता दें कि लॉकडाउन में परिवार संग समय बिताने के बाद अब शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक के लिए एक बार फिर तैयार हैं. वे डायरेक्टर शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ मर्द को नहीं होता फिल्म के एक्टर अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया होंगी. कहा जा रहा है कि निकम्मा और हंगामा 2 इगितल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement