scorecardresearch
 

श्रद्धा को अमिताभ संग फिल्म मिलने पर मैंने दी थी पार्टी: शक्ति कपूर 

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया कि जब उनकी बेटी श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन संग फिल्म तीन पत्ती साइन की थी तो उन्होंने अपने घर पार्टी रखी थी. श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से डेब्यू किया था और उसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन थे.

Advertisement
X
शक्ति कपूर और अमिताभ बच्चन
शक्ति कपूर और अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. पिछले 50 दशकों से फिल्मों का हिस्सा बने हुए अमिताभ ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और फिर बड़ा मुकाम पाया है. अमिताभ संग काम करना कोई भी एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपना सौभग्य मानता है. ऐसे में जब बिग बी संग किसी को फिल्म में काम मिल जाए तो पार्टी तो बनती है. ऐसा ही कुछ शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर के लिए किया था. 

श्रद्धा के पहली फिल्म साइन करने पर की थी पार्टी

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया कि जब उनकी बेटी श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन संग फिल्म तीन पत्ती साइन की थी तो उन्होंने अपने घर पार्टी रखी थी. श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से डेब्यू किया था और उसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. इसपर बात करते हुए शक्ति ने कहा, 'जब मेरी बेटी श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से अपना डेब्यू किया तो मैं बहुत खुश था. जब उसने इस फिल्म को साइन किया तो हमने घर पर बड़ा सेलिब्रेशन किया था.'

उन्होंने आगे कहा, 'जया बच्चन मेरे ही फिल्म इंस्टिट्यूट से हैं. हम एक अलग ही बॉन्ड शेयर करते हैं. इंस्टिट्यूट के ओगों ने साथ में फिल्म की हो या ना की हो लेकिन वो एक अलग बॉन्ड शेयर करते ही हैं. मैं जया जी के बेहद करीब रहा हूं और आज भी हूं. मेरी पूरी फैमिली बच्चन परिवार के करीब है. अभिषेक मेरे बेटे ही तरह हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.'

Advertisement

बता दें कि शक्ति कपूर और अमिताभ बच्चन ने अपने समय में कई फिल्मों में कम किया है. इसमें रिश्ता, अग्निपथ, महान, इंकलाब संग कई अन्य फिल्में शामिल हैं. शक्ति के अनुसार अमिताभ संग फिल्मों में काम करने के बावजूद वह बिग बी के बड़े फैन हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement