scorecardresearch
 

सलमान को फिर मिली धमकी, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज- कार को बम से उड़ा देंगे

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज आया है. इसमें एक्टर को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया. जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

सलमान को फिर मिली धमकी

धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है. एक्टर के फैंस ये खबर पढ़ने के बाद चिंतित हो गए हैं. उन्हें अपने चहेते भाईजान की टेंशन होने लगी है. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया जा चुका है. उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी तक की गई थी. लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से ये हमला टल गया था. लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को लेकर एक्टिव रहे. उन्होंने अपने काम से समझौता नहीं किया. 

जब सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग

2024 में सलमान और उनके घरवालों को सबसे बड़ा झटका लगा था. एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. तब सुबह के करीब 5 बजे हुए थे. हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी. ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. गनीमत ये रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे.

Advertisement

 गोलीबारी की घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई थी. उसने सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद दबंग खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई थी. उनके घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए गए. सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मिली हुई है. मालूम हो, फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान काले हिरण के शिकार मामले में फंसे थे. तबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक्टर के पीछे पड़ा है.

धमकियों पर सलमान ने क्या कहा था?

बीते दिनों फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली धमकियों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- ''भगवान, अल्लाह सब उनपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी कभी इतने लोगों को लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.''

'सिकंदर' ने किया निराश

वर्कफ्रंट पर एक्टर की हाल ही में ईद के मौके पर फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी. इसे ए. आर. मुर्गदास ने बनाया था. फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना थी. मूवी को खूब प्रमोट किया गया, लेकिन कमजोर कहानी के चलते ये फिल्म फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई. सलमान की सिकंदर ने ना ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया और ना ही फैंस के दिलों को जीता. कुल मिलाकर कहें तो सलमान की ये ईदी उनके जबरा फैंस को फीकी लगी.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement