scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: सलमान की रोमानियन गर्लफ्रेंड Iulia Vantur ने Putin को बताया 'तानाशाह', यूक्रेन को किया सपोर्ट

इस समय रूस और युक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में यूलिया ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक रूसी व्यक्ति बोर्ड पकड़े खड़ा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर
यूलिया वंतूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूलिया ने शेयर किया यूक्रेन के सपोर्ट में पोस्ट
  • रोमान‍िया की है सलमान की गर्लफ्रेंड
  • रूस के राष्ट्रपत‍ि को बताया तानाशाह

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूल‍िया वंतूर एक्टर संग अपने रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में रहती हैं. यूल‍िया यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमान‍िया की हैं. यूल‍िया और सलमान लंबे अरसे से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि, दोनों में से एक ने भी इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन पार्टीज और डिनर पर दोनों साथ ही स्पॉट होते हैं. सलमान की ही तरह यूलिया भी सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं. फिर भी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर कई बार अपनी राय लेटेस्ट मुद्दों पर रखती नजर आई हैं. 

इस समय रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में यूलिया ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक रूसी व्यक्ति बोर्ड पकड़े खड़ा नजर आ रहा है. इस बोर्ड पर लिखा है, "मैं रूसी व्यक्ति हूं और मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं." फोटो में यही शख्स एक दूसरी महिला को गले लगाता भी नजर आ रहा है. 

यूलिया ने शेयर की पोस्ट
यूलिया ने लिखा, "एक खराब इंसान और पुत‍िन जैसे तानाशाह, युद्ध अपराधी रूस का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. रूसी लोगों को दोष ना दें."

यूलिया की पोस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन का हाल पहले से खराब होता नजर आ रहा है. हालांकि, नीदरलैंड यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. नीदरलैंड ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन को अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयर डिफेंस रॉकेट्स देने का ऐलान किया है. नीदरलैंड सरकार की ओर से शनिवार को देश की संसद में इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement

Russia-Ukraine War: ट्विटर पर Arshad Warsi ने शेयर किया रूस-यूक्रेन हमले पर 'गोलमाल मीम', भड़के यूजर्स

रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाई है. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 200 से अध‍िक सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है.  

 

Advertisement
Advertisement