
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा नोरा फतेही का हर अंदाज फैंस को उनका दीवाना बना देता है. फैंस की फेवरेट नोरा भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके उन्हें ट्रीट देती रहती हैं. अब नोरा ने पूल में चिल करते हुए बिकिनी में अपने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
बिकिनी में छाया नोरा का लुक
नोरा इन दिनों दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूल में अपने मी टाइम की झलक फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में नोरा एनिमल प्रिंट की स्ट्रैपलेस बिकिनी पहने हुए सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. हर वीडियो में नोरा अपने किलर अंदाज से जलवे बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस से लकर उनका एटीट्यूड तक हर चीज ऑन पाइंट है.


ब्लैक स्ट्रैपलेस बिकिनी में Rubina Dilaik की पूल में मस्ती, फैंस बोले- पानी में आग लगा दी
नोरा की अदाओं पर फिदा हुए फैंस
पूल में बिकिनी पहने नोरा के जलवे देखकर कोई भी मदहोश हो सकता है. बिकिनी संग न्यूड ग्लॉसी मेकअप और हवा में उड़ते एक्ट्रेस के बाल उनके लुक को और भी ज्यादा चार्मिंग बना रहे हैं. फैंस को नोरा का बिकिनी लुक बेहद पसंद आ रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

बता दें कि नोरा अपने करियर में भी काफी अच्छा कर रही हैं. कुछ समय पहले नोरा को गुरु रंधावा के सॉन्ग डांस मेरी रानी में देखा गया था. नोरा का ये गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. गाने में एक्ट्रेस के लुक और डांस की जमकर तारीफ की गई. इंस्टाग्राम रील्स पर नोरा का ये गाना अब तक ट्रेंड कर रहा है. फैंस जमकर इसपर रील्स वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब हम तो यही कहेंगे कि नोरा के डांस से लेकर उनके लुक्स तक, एक्ट्रेस का हर अंदाज कमाल है.