scorecardresearch
 

Param Sundari: आ गई परम सुंदरी, कृति के जबरदस्त डांस मूव्स जीतेंगे दिल

परम सुंदरी गाने में कृति सेनन एक महफिल में डांस करती नजर आ रही हैं. इस आइटम नंबर सॉन्ग में कृति की अंदाज और लटके झटके देखने लायक हैं. गाने में कृति सेनन ने लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहना हुआ है, जिसमें मिरर वर्क हुआ है. इसके साथ कृति सिल्वर ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं. 

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृति ने किया जबरदस्त डांस 
  • श्रेया घोषाल ने गाया है ये गाना

कृति सेनन की फिल्म मिमी का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में आया है, जिसे काफी पसंद किया गया. अब फिल्म का गाना परम सुंदरी रिलीज हो चुका है. इस गाने में कृति सेनन ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से आपका दिल जीत लेंगी.

कृति सेनन ने किया जबरदस्त डांस 

परम सुंदरी गाने में कृति सेनन एक महफिल में डांस करती नजर आ रही हैं. इस आइटम नंबर सॉन्ग में कृति की अंदाज और लटके झटके देखने लायक हैं. गाने में कृति सेनन ने लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहना हुआ है, जिसमें मिरर वर्क हुआ है. इसके साथ कृति सिल्वर ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं. 

Mimi Trailer: पैसों के लिए सरोगेट मां बनीं कृति सेनन, लेकिन फंसेगा पेंच

परम सुंदरी गाने को गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. इसे गाया श्रेया घोषाल ने है और कंपोज ए आर रहमान ने किया है. यह म्यूजिक वीडियो देखने में काफी मजेदार है और आपको झूमने पर मजबूर करता है. 

ये है मिमी की कहानी

बता दें कि कृति सेनन फिल्म मिमी में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं, जो एक अंग्रेज कपल के लिए सरोगेट बनती हैं. हालांकि बाद में कपल अपना इरादा बदल लेता है और मिमी बीच प्रेग्नेंसी में बच्चे के साथ फंस जाती है. 

Advertisement

कृति सेनन ने मिमी के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, बताया क्या थी डाइट

इस फिल्म में प्रेग्नेंट लगने के लिए कृति सेनन ने 15 किलो वजन बढ़ाया था. कृति ने एक BTS वीडियो शेयर कर बताया था कि कैसे उनके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. फिल्म के सेट्स पर सभी कृति को कुछ ना कुछ तेल वाला सामान या मीठा खिलाते थे, जिससे उनका वजन बढ़े.

मिमी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसमें कृति सेनन के साथ मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, पंकज त्रिपाठी, सई तमहांकर हैं. मिमी, 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement