scorecardresearch
 

दो साल से एक ही फोन कवर यूज कर रही हैं लारा दत्ता, वजह पैसा है या फीलिंग्स?

एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी अपकमिंग सीरीज 'हिकप्‍स और हुकअप' के प्रमोशन को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने लायंसगेट प्ले सीरीज को लेकर मीडिया से भी बातचीत की. सीरीज का प्रमोशन ठीक ही जा रहा था कि सोशल मीडिया पर किसी ने उनके फोन कवर की फोटो पोस्ट कर दी.

Advertisement
X
लारा दत्ता
लारा दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो साल पुराना है लारा का फोन कवर
  • क्यों यूज कर रही हैं लारा पुराना कवर?
  • वजह पैसा है या फीलिंग्स?

एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी अपकमिंग सीरीज 'हिकप्‍स और हुकअप' के प्रमोशन को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने लायंसगेट प्ले सीरीज को लेकर मीडिया से भी बातचीत की. सीरीज का प्रमोशन ठीक ही जा रहा था कि सोशल मीडिया पर किसी ने उनके फोन कवर की फोटो पोस्ट कर दी. अब सवाल ये है कि आखिर लारा के फोन कवर में ऐसा क्या खास है? जो लोग इसकी बात करते नहीं थक रहे. चलिये इसका जवाब भी जान लेते हैं. 

दो साल पुराना है फोन कवर 
आपको जानकर हैरानी होगी कि लारा दत्ता दो साल से एक ही फोन कवर यूज कर रही है. एक्ट्रेस के एक फैन ने इस बात का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं सोचता था यार कि हम जैसे लोग ही गरीब होते हैं... अब लारा दत्ता जी को ही देख लो उन्होंने अपना मोबाइल कवर दो साल से चेंज नहीं किया.'

पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'


 
ट्वीट पढ़ने के बाद लारा दत्ता भी कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'सही!!! क्योंकि कुछ चीजों की सेंटीमेंटल वैल्यूज भी होती हैं.'

बेल बॉटम में आईं थीं नजर
'हिकप्‍स और हुकअप' से पहले लारा दत्ता ने 'बेल बॉटम' में अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया था और फिल्म में वो हुबहू इंदिरा गांधी की तरह ही लग रही हैं. जिसके लिये हर किसी ने उनकी तारीफ की. 

Advertisement

Sana Khan की शादी को हुआ एक साल, हसबैंड अनस सैय्यद संग शेयर की खूबसूरत फोटो

अब देखते हैं कि लारा अपनी अपकमिंग सीरीज से फैंस को कितना इम्प्रेस कर पाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement