scorecardresearch
 

ट्रैफिक पुलिस ने रोकी Katrina Kaif की कार, फिर जो हुआ.... फैंस बोले 'मुंह दिखाई', Video

पैपराजी दोनों स्टार्स के हर कदम पर नजर ट‍िकाए हुए हैं. ऐसे में कटरीना के कुछ वीड‍ियोज सामने आए हैं जिसमें उनकी कार को ट्रैफ‍िक पुलिस द्वारा रोकते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रैफ‍िक पुलिस ने रोकी कटरीना की कार
  • फैंस ने किया कमेंट, बोले 'मुंह दिखाई'
  • विक्की कौशल संग कटरीना की शादी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबर इस वक्त बी-टाउन का सबसे ट्रेंड‍िंग टॉप‍िक है. लोग कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं. लेक‍िन कटरीना और विक्की दोनों मुंबई में आम दिनों की तरह ही जिम जाते नजर आ रहे हैं. लगता है दोनों अपनी शादी की जरा भी भनक नहीं लगने देना चाहते हैं. पर पैपराजी भी कम नहीं है. वे दोनों स्टार्स के हर कदम पर नजर ट‍िकाए हुए हैं. ऐसे में कटरीना के कुछ वीड‍ियोज सामने आए हैं जिसमें उनकी कार को ट्रैफ‍िक पुलिस द्वारा रोकते देखा जा सकता है. 

वीड‍ियो में एक ट्रैफ‍िक पुलिस कटरीना की कार को रोकता है, फिर चेक‍िंग के लिए आगे बढ़ता है. ड्राइवर सीट के पास आकर वह व‍िंडो से अंदर झांकता है और फिर ड्राइवर से कुछ बात कर उन्हें आगे बढ़ने देता है. वीड‍ियो में कोई खास बात है नहीं, पर कटरीना की शादी के चर्चे के बीच ट्रैफ‍िक पुलिस का यह काम देख, लोग खूब मजे ले रहे हैं.

जब दीपिका-प्रियंका की वेडिंग के बाद कटरीना कैफ को हुई अपनी शादी की टेंशन

यूजर्स ने लिए ट्रैफ‍िक पुल‍िस के मजे 

एक यूजर ने लिखा 'असल में उसे कटरीना को देखना था.' दूसरे ने लिखा 'मुंह दिखाई'. आगे और भी कमेंट्स हैं. एक यूजर ने तो कटरीना और विक्की की शादी के ऑफ‍िश‍ियल कन्फर्मेशन के लिए रिक्वेस्ट कर डाली. लिखता है 'भाई मैं मुंबई पुलिस से एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा. एक बार चेक कर लो ये लोग शादी ही कर रहे हैं ना. मुझे तो गड़बड़ लग रही है, मतलब इतनी सिक्योर‍िटी कौन रखता है.' एक और ने लिखा 'शादी कब है पूछने आया था.' ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन पर लिखा है. 

Advertisement

शादी की खबरों के बीच फैन संग सेल्फी लेती दिखीं Katrina Kaif, लोग बोले 'खूबसूरत दिल वाली दुल्हन'

फैन के साथ ली सेल्फी 

इससे पहले कटरीना का एक और वीड‍ियो सामने आया था जिसमें वे फैन के साथ सेल्फी लेती नजर आईं. फैन की गुजार‍िश पर कटरीना ने बिना आनाकानी किए फैन के साथ सेल्फी ली. उनका यह विनम्र स्वभाव लोगों को काफी पसंद आया है. एक यूजर ने तो उनकी तारीफ में लिखा 'खूबसूरत दिल वाली दुल्हन'.  

 

Advertisement
Advertisement