रणवीर सिंह के रियलिटी शो द बिग पिक्चर में कंटेस्टेंट्स खेल के साथ-साथ अपनी जिंदगी की कहानियों से भी दर्शकों को रुबरू करवाते हैं. कभी अपनी जिंदगी के संघर्षों को तो कभी अपनी लाचारी को. इन दर्दभरी कहानियों को सुन शो के होस्ट रणवीर सिंह भी इमोशनल होते दिखे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें रणवीर सिंह एक कंटेस्टेंट के आगे सिर झुकाते नजर आए.
प्रोमो में रणवीर और कंटेस्टेंट के बीच इमोशनल कन्वर्सेशन देखा जा सकता है. एक फीमेल कंटेस्टेंट बताती हैं कि उन्होंने अपने बेटे-बहू की शादी के चार महीने बाद ही अपनी बहू की कहीं और दोबारा शादी करवाई है. रणवीर यह सुन भावुक हो जाते हैं और कहते हैं- 'हमेशा सुनते हैं कि एक मां ने बेटी की शादी की करवाई पर ये बहुत कम सुनने को मिलता है कि एक सास ने बहू की शादी करवाई. मेरा सिर झुक गया आपके सामने'. यह कहते हुए रणवीर कंटेस्टेंट के आगे सिर झुकाते नजर आए.
TV एक्ट्रेस Sayantani Ghosh ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग
रणवीर सिंह के इमोशनल मोमेंट्स
रणवीर सिंह पहले भी शो में आए कंटेस्टेंट संग उनके रंग में रंगे नजर आए हैं. उन्होंने कंटेस्टेंट के हाथ से खाना खाया है और कंटेस्टेंट को जूते भी पहनाए हैं. एक्टर ने कभी अपने स्टारडम को शो में नहीं दिखाया है. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के दुख में उनका दर्द सुना और रोते हुए भी नजर आए हैं.
शादी के बाद रोमांटिक होते दिखे Neil Bhatt-Aishwarya Sharma, देखें PHOTOS
83 में रणवीर के लुक ने जीता लोगों का दिल
द बिग पिक्चर शो में अब तक कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ, सलमान खान समेत कई अन्य स्टार्स रणवीर संग शो में चार चांद लगाते दिखे हैं. वर्कफ्रंट पर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्टर के दमदार लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है.