scorecardresearch
 

म्यांमार में हुए तख्तापलट पर कंगना- आदमी, औरत का सुपीरियर होना नहीं संभाल सकते?

भारत में चल रही किसान आंदोलन पर कंगना लगातार बात कर रही हैं. इसके अलावा वह अन्य बातों पर भी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने म्यांमार की निर्वाचित शासन प्रमुख आंग सान सू की गिरफ्तारी पर कमेंट किया है. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना ने म्यांमार की निर्वाचित शासन प्रमुख आंग सान सू की गिरफ्तारी पर कमेंट किया.
  • आंग सान सू  का तख्तापलट हो गया है और म्यांमार की मिलिट्री ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
  • कंगना बोलीं- क्या मर्द एक महिला का खुद से सुपीरियर होना नहीं संभाल सकते?

कंगना रनौत हर मुद्दे पर बोलना जानती हैं. दुनिया की हर खबर पर कंगना की नजर है और कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसपर कंगना रनौत अपने विचार प्रकट करने से पीछे हटती हों. भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर कंगना लगातार बात कर रही हैं. इसके अलावा वह अन्य बातों पर भी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने म्यांमार की निर्वाचित शासन प्रमुख आंग सान सू की गिरफ्तारी पर कमेंट किया है. 

म्यांमार में हुए तख्तापलट पर बोलीं कंगना 

खबर है कि आंग सान सू  का तख्तापलट हो गया है और म्यांमार की मिलिट्री ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इस बात पर कंगना ने ट्वीट किया है. खबर का लिंक शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ''मैंने रंगून नाम की एक पीरियड फिल्म में काम किया था. उस समय मैंने रंगून और द्वितीय विश्व युद्ध पर रिसर्च की थी. ये बड़ा तख्तापलट देखकर मैं सोच रही हूं कि क्या ये इसलिए है क्योंकि मर्द एक महिला का खुद से सुपीरियर होना नहीं संभाल सकते?''

किसान आंदोलन पर खुलकर बोल रहीं रनौत 

बता दें कि कंगना रनौत ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. वह लगातार भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर रही हैं. हाल ही में कंगना ने क्रिकटर रोहित शर्मा को जवाब देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से ट्विटर से उनके ट्वीट को हटा दिया था. कंगना इस बात से काफी नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर का धमकी दे डाली है कि भारत में जो हाल टिक टॉक का हुआ वही ट्विटर का भी होगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसके अलावा कंगना रनौत ने हॉलीवुड की स्टार सिंगर रिहाना के ट्वीट का भी जवाब दिया था. रिहाना ने किसान आंदोलन के बारे में एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा था, ''हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #Farmers.'' इसपर कंगना ने कहा था कि यह किसान नहीं आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाहते हैं, इसलिए कोई इनके बारे में बात नहीं कर रहा. तुम हमारे देश के मामले में टांग मत अड़ाओ मुर्ख लड़की. 

 

Advertisement
Advertisement