scorecardresearch
 

Gangubai Kathiawadi Day 1 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'गंगूबाई जिंदाबाद', आलिया भट्ट की फिल्म को बंपर ओपनिंग, पहले दिन की कमाई ने चौंकाया

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी शुक्रवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हो गई है. आल‍िया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने ट्रेलर से ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन भी सामने आ गया है. जान‍िए गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने पहले दिन कितना कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट (गंगुबाई काठ‍ियावाड़ी)
आल‍िया भट्ट (गंगुबाई काठ‍ियावाड़ी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने पहले दिन कमाए इतने
  • आल‍िया भट्ट की फिल्म को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

Gangubai Kathiawadi Day 1 Box Office Collection: कमाठीपुरा के लोगों का भरोसा जीतने के बाद अब गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी जनता का दिल जीतने निकल पड़ी हैं. इस बात का सबूत संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने पहले दिन ही दे दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर ताबड़तोड़ कमाई के साथ ओपन‍िंग कर डाली है. फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

आल‍िया भट्ट स्टारर इस फिल्म को क्रिट‍िक्स और जनता दोनों की सराहना मिल रही है. यह फिल्म शुक्रवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन रिलीज करते हुए बताया कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने 10.50 करोड़ के साथ बंपर ओपन‍िंंग की है. पैन्डेम‍िक के इस दौर की यह तीसरी हाईएस्ट ओपन‍िंंग हिंदी फिल्म है. गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी जिसने नॉन-हॉलीडे रिलीज पर 10.50 करोड़ की कमाई की, इससे पहले दिवाली पर रिलीज सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ और क्रिसमस पर रिलीज 83 को 12.64 करोड़ की ओपन‍िंग मिली थी.   

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार 

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने मुंबई सर्क‍िट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. अगर फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 10 करोड़ है, तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ने में कोई शक नहीं है. 

Advertisement

फिल्म के दमदार डायलॉग्स 

फिल्म में आल‍िया भट्ट ने गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के किरदार को जीवंत कर दिया है. वैसे तो फिल्म में गंगूबाई के एक से बढ़कर एक डायलॉग्स हैं, लेक‍िन एक डायलॉग जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी बता दी- 'हम दिल में आग चेहरे पर गुलाब रखते हैं, मिटा के तुम्हारे मर्दों की भूख हम तुम्हारा रुबाब रखते हैं...'. फिल्म की कहानी जिस तरह से बुनी गई है, वह काबिले-तारीफ है. अब देखना ये है कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी बॉक्स ऑफ‍िस पर कितना कलेक्शन कर पाती है. 

गंगूबाई से पहले भी छोटे रोल में बड़ा कमाल कर चुके हैं कौवा बिरयानी वाले Vijay Raaz

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म से ज्यादा कलेक्शन की थी उम्मीद 

चूंक‍ि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी का बज पहले से बना हुआ था, ऐसे में इसे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. कोरोना केसेज कम होने के चलते थ‍िएटर्स वापस खोल दिए गए हैं, तो फिल्म देखने थ‍िएटर्स में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी. हालांक‍ि फिल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन की उम्मीद इससे ज्यादा थी. दूसरे प्लस प्वाइंट्स को देखें तो संजय लीला भंसाली जैसे लार्जर देन लाइफ फिल्मों के डायरेक्टर हमेशा से ही दर्शकों को लुभाती रही है. फिल्म में आल‍िया भट्ट थीं. आल‍िया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. तो उनकी फिल्म फैंस कैसे मिस करते.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement