scorecardresearch
 

Filmwrap: हिरण शिकार मामले में सलमान की होगी पेशी, सुशांत केस में NCB की जांच तेज

सुशांत के फार्महाउस की तलाशी NCB की टीम ने की. तो वहीं रिया से जुड़ी कुछ और बातें भी सामने आईं. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में एक बार फिर हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-सलमान खान
सुशांत सिंह राजपूत-सलमान खान

सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई अपनी जांच को तेजी से आगे लेकर जा रही है. तो वहीं NCB भी ड्रग केस कि पड़ताल में अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है. सुशांत के फार्महाउस की तलाशी NCB की टीम ने की. तो वहीं रिया से जुड़ी कुछ और बातें भी सामने आईं. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में एक बार फिर हाजिर होने का आदेश दिया गया है. इस सब के अलावा और बहुत कुछ है जो आज के दिन मनोरंजन जगत में हुआ. आए हम आपको बताएं. 

सुशांत के फॉर्महाउस पर NCB की तलाशी, सामने आईं Exclusive तस्वीरें

सुशांत केस में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपनी कार्रवाई कर रही है. ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ड्रग पेडलर्स की छानबीन में लगी हुई है. इस बीच एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस की भी तलाशी ली है. यहां कई चीजें उनके हाथ लगी है. देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें. 

हिरण शिकार मामला: सलमान खान को जोधपुर अदालत में होना होगा पेश, जज ने दिया आदेश

कांकाणी हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की अदालत में पेश होना होगा. राजस्थान की जोधपुर की जिला अदालत ने सलमान खान को 28 सितंबर को पेश होने को कहा है. इस मामले में सोमवार को जिला जज की ओर से आदेश जारी किया गया. सोमवार को हुई सुनवाई में सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत अदालत में मौजूद रहे. 

Advertisement

शिवसेना पर आक्रामक कंगना रनौत बोलीं- क्या चाहते हैं, गुंडे सरेआम मुझे लिंच कर दें!

अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से शिवसेना और संजय राउत पर जोरदार हमला किया है. कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि शिवसेना क्या चाहती है कि बीजेपी गुंडों से कंगना रनौत को पिटने दे. कंगना ने कहा कि क्या शिवसेना की मंशा ये है कि गुंडे मुझे सरेआम लिंच कर दें. 

पूजा बनर्जी के बेबी शावर की फोटोज वायरल, दोस्तों-पति संग दिए शानदार पोज

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी प्रेग्नेंट हैं. पूजा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं. उनके पति और एक्टर कुणाल वर्मा ने पूजा के बेबी शावर को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- मैं अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. बेबी शावर पर खुद को मिले इतने सारे प्यार से मैं भावुक हो गई हूं. कल मेरी बेबी का पहला बेबी शावर हुआ.

KRK ने शेयर की अनुराग कश्यप की मौत की खबर, डायरेक्टर ने दिया मजेदार जवाब

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब केआरके के ट्विटर हैंडल केआरके बॉक्स ऑफिस से फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मौत की झूठी खबर शेयर की गई. जिसपर अनुराग कश्यप ने मजेदार रिएक्शन दिया है.

Advertisement

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले देनी होगी परीक्षा, इस तारीख से क्वारटीन होंगे सेलेब्स

बिग बॉस 14 की प्रीमियर डेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को अब राहत मिली है. चैनल ने ऐलान कर दिया है कि 3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा.  बिग बॉस 14 में कोरोना और लॉकडाउन हाईलाइट में रहेंगे. काफी कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement