बिग बॉस 14 की प्रीमियर डेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को अब राहत मिली है. चैनल ने ऐलान कर दिया है कि 3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा. बिग बॉस 14 में कोरोना और लॉकडाउन हाईलाइट में रहेंगे. काफी कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ था.
इस तारीख से क्वारनटीन होंगे सेलेब्स
इन्हीं में से एक है घर के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट और उनका क्वारनटीन में रहना. जी हां, कंटेस्टेंट्स को प्रीमियर डेट से पहले अलग अलग जगहों पर रखा जाएगा. सूत्र के मुताबिक, सेलेब्स को 20 या 21 सितंबर से क्वारनटीन में रहना होगा. उन्होंने शो के प्रीमियर तक क्वारनटीन में ही रहना होगा.
कंटेस्टेंट्स के बिग बॉस हाउस में जाने से पहले सभी तरह की मेडिकल और सेफ्टी प्रीकॉशन ली जाएंगी. सूत्र के मुताबिक बिग बॉस की कंफर्म लिस्ट में जैस्मिन भसीन, जान शानू, एजाज खान, अली गोनी शामिल हैं.
बिग बॉस हाउस में 4 यूट्यूबर्स भी एंट्री मारेंगे. इन यूट्यूबर्स को मुंबई के होटल में क्वारनटीन कर दिया गया है. वे सभी शो के लिए दिल्ली से मुंबई आए थे. सलमान खान शो का प्रीमियर एपिसोड पहले शूट कर सकते हैं. खबर है कि वे 1 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर शूट करेंगे. इसके बाद सलमान खान को राधे की शूटिंग करनी है. इस बार भी बिग बॉस का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया है. शो की थीम लॉकडाउन पर आधारित बताई जा रही है.