बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो फैंस के बीच सुर्खियों में बना हुआ है. इसे एक्टर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. सिद्धार्थ ने इस वीडियो में अपनी बिग बॉस 13 की जर्नी को याद करते हुए रोनित रॉय की वेब सीरीज होस्टेज 2 को फैंस से देखने की अपील की है.
फिर से कंफेशन रूम में सिद्धार्थ, जानें क्या है ट्विस्ट
वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि मैं फिर से कंफेशन रूम में लौट गया हूं. लेकिन इस बार समय है होस्टेज सीजन 2 को लेकर अपने प्यार को कुबूल करने का. वीडियो में सिद्धार्थ कह रहे हैं- एक अनजान घर, जिसमें कुछ ऐसे लोग हो जिन्हें ना तो आप दोस्त मान सकते हैं ना ही दुश्मन. अब ये होस्टेज सिचुएशन नहीं है तो और क्या है. पिछले साल मैं भी एक ऐसे ही घर में रहा था. पर मेरा मकसद था टिकना.
''वहीं पृथ्वी सिंह का मकसद वहां से निकलना है. पुलिस ने उनको चारों तरफ से घेर लिया है और उनकी पत्नी की जान खतरे में है. उनका प्लान उन्हीं पर पलट गया है. लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी. इसके बाद सिद्धार्थ बोलते बोलते चुप हो जाते हैं. फिर कहते हैं होस्टेज सीजन 2 का स्पॉइलर मैं तो नहीं दूंगा. ये शो तो देखना बनता है. रोनित तुम शानदार हो.''
दूसरी तरफ बात करें बिग बॉस 14 की तो, शो की प्रीमियर डेट का खुलासा हो चुका है. सलमान खान का ये शो 3 अक्टूबर को ऑनएयर होगा. प्रोमो वीडियो में सलमान ने ऐलान किया कि अब सीन पटलेगा. बिग बॉस देगा 2020 को जवाब. 3 अक्टूबर को रात 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर होगा. सीजन 14 सोमवार से शुक्रवार 10.30 बजे ऑनएयर होगा वहीं शनिवार-रविवार को शो रात 9 बजे आएगा.