scorecardresearch
 

आलिया भट्ट-सोनम कपूर को ऑनस्क्रीन Kiss देने से किया था फवाद खान ने इनकार, बोले- मैं ऑडियन्स की नजरों में...

फवाद से एक इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया गया था कि उन्होंने ऐसा करने से क्यों इनकार किया? इसका जवाब देते हुए फवाद ने कहा था कि मुझे लगता है कि मुझे उनकी फीलिंग्स की इज्जत करनी चाहिए जो मुझे पसंद करते हैं. मेरी ज्यादातर ऑडियन्स को मेरा इस तरह से करना अच्छा नहीं लगता, वो नाराज हो सकती थी.

Advertisement
X
फवाद खान
फवाद खान

पाकिस्तान की दिल की धड़कन फवाद खान के क्या ही कहने. इनका स्टारडम तो इंडिया तक गूंजता नजर आता है. करियर के शुरुआत में फवाद खान एक रॉक बैंड के लिए परफॉर्म करते थे. इसके बाद साल 2007 में फवाद ने पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' से डेब्यू किया. ढेर सारे ड्रामा शोज किए, जिसमें 'हमसफर', 'दास्तान' और 'जिंदगी गुलजार है' काफी पॉपुलर रहे. 

फिर साल 2014 में फवाद खान ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. फिल्म का नाम था 'खूबसूरत'. इनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी ऐसी थी कि हर कोई इनका दीवाना हो गया. फिल्म में सोनम कपूर संग फवाद नजर आए थे. इसके बाद आलिया भट्ट के साथ फवाद 'कपूर एंड सन्स' में दिखे. पर क्या आप जानते हैं कि फवाद ने सोनम और आलिया, दोनों को ही ऑनस्क्रीन किस करने से इनकार कर दिया था. 

फवाद ने कही थी ये बात
फवाद से एक इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया गया था कि उन्होंने ऐसा करने से क्यों इनकार किया? इसका जवाब देते हुए फवाद ने कहा था कि मुझे लगता है कि मुझे उनकी फीलिंग्स की इज्जत करनी चाहिए जो मुझे पसंद करते हैं. मेरी ज्यादातर ऑडियन्स को मेरा इस तरह से करना अच्छा नहीं लगता, वो नाराज हो सकती थी. और मैं अपनी ऑडियन्स को खो नहीं सकता हूं. 

Advertisement

आलिया भट्ट से भी फवाद खान संग किसिंग सीन को लेकर इसी इंटरव्यू में सवाल किया गया था. उन्होंने कहा था कि फवाद के साथ मेरा एक किसिंग सीन था. जब ये सीन शूट होना था तो हम दोनों ही बहुत क्लियर थे कि हमें इसमें चीट करना होगा. मतलब किस चीट करना होगा. तो हर बार मैं उनके फेस के पास बस जा रही थी और हम दोनों दूर हो रहे थे. या फिर डायरेक्टर कट बोल रहे थे. मैं बस उस समय यही सोच रही थी कि मैं फवाद को कम्फर्टेबल महसूस कराऊं. क्योंकि वो जहां से आते हैं, बहुत बड़ी बात है. उनकी ऑडियन्स ऑफेंड हो सकती थी अगर किसिंग सीन प्रॉपर होता तो. 

बता दें कि फवाद खान पाकिस्तानी सिनेमा में आज भी एक्टिव हैं. वहीं, आलिया की बात करें तो एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. वो 'हीरामंडी' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement