scorecardresearch
 

Drishyam 2: 'महासत्संग' में क्या हुआ था? खुलने जा रहा है बड़ा राज, इस दिन आएगी दृश्यम 2

फैन्स जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है. फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 2 और 3 अक्टूबर के दिन आखिर क्या हुआ था, इससे जुड़े हर राज का पर्दाफाश होता नजर आने वाला है. अजय ने भी पोस्ट के जरिए फिल्म के टीजर की ओर इशारा किया है.

Advertisement
X
दृश्यम 2
दृश्यम 2

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन 'दृश्यम 2' के साथ बड़े पर्दे पर एक बारी फिर वापसी करने वाले हैं. दर्शकों को 2 और 3 अक्टूबर का दिन, बिल्स, सीडी और स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग से जुड़े राज के बारे में बताने आ रहे हैं. विजय सलगांवकर और उनका परिवार एक बार मुश्किल में फंसता नजर आएगा और इससे वह कैसे बाहर भी निकलेगा, यह भी पता चलेगा. 29 सितंबर को फिल्म 'दृश्यम 2' का टीजर रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने पोस्टर जारी कर यह घोषणा की है. 

अजय ने शेयर की थी पोस्ट
बुधवार को अजय देवगन ने बता दिया है कि फिल्म 'दृश्यम 2' का टीजर कल यानी 29 सितंबर को आ रहा है. इसके साथ अजय ने लिखा, "2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था, याद है न? विजय सलगांवकर अपने परिवार के साथ वापस आ रहा है. कल टीजर रिलीज हो रहा है."

मंगलवार के दिन अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी रसीदों की फोटो शेयर की थी जो 'दृश्यम' के पहले पार्ट से जुड़ी थीं. ऐसा लगा था कि अजय देवगन कहीं न कहीं इस ओर जरूर इशारा कर रहे हैं कि जल्द ही 'दृश्यम 2' का टीजर आने वाला है. फोटो में अशोक रेस्त्रां की रसीद, 2 और 3 अक्टूबर को स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग की सीडी, फिल्म की टिकट और पण्जी से पोंडोलम की टिकट इस पोस्ट में साफ नजर आ रही थीं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन ने पोस्ट में लिखा था कि कुछ पुराने बिल्स हाथ लगे हैं. फैन्स अजय देवगन की इस पोस्ट को देखकर पूछने लगे थे कि क्या 'दृश्यम 2' का टीजर आने वाला है, या फिर फिल्म कब रिलीज हो रही है. एक फैन ने लिखा था कि इस थ्रिलर फिल्म का टीजर आखिर कब लैंड करने वाला है? जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन, श्रिया सरन और तबू, तीनों ही फिल्म के पहले पार्ट में एक अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग हो चुकी है. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म 'दृश्यम 2' के प्रमोशन्स 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे, क्योंकि फिल्म में यह तारीख एक अहम भूमिका निभाती है. 

नहीं पता लगा फिल्म का प्लॉट
अबतक फिल्म से जुड़ा कोई भी प्लॉट दर्शकों के सामने नहीं आया है. न ही बताया गया है कि आखिर फिल्म की कहानी किस तरह होगी. 'दृश्यम 2' मोहनलाल की 'दृश्यम 2' की हिंदी रीमेक है. यह पिछले साल रिलीज हुई थी. साउथ में रिलीज हुई इस फिल्म की काफी चर्चाएं भी हुई थीं. वायाकॉम 18 स्टूडियो गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पैनारोमा स्टूडियो के साथ 'दृश्यम 2' को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ओरिजनल स्कोर और म्यूजिक इसे रॉकस्टार डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) ने दिया है. निर्देशन अभिषेक पाठक ने संभाला है. 'दृश्यम 2' 18 नवंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Advertisement

इसके अलावा अजय देवगन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. 'दृश्यम 2' के अलावा अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' और 'मैदान' रिलीज को तैयार है. फिल्म 'भोला' भी है, जिसका अजय देवगन निर्देशन भी संभाल रहे हैं. इस फिल्म में तबू भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अजय की आखिरी फिल्म 'रनवे 34' थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की थी. 

 

Advertisement
Advertisement