
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी नए साल के शुरू होने से पहले ही हॉलिडे मूड में हैं. दिशा पाटनी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. दिशा पाटनी ने इंस्टा पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किया हुआ है.
दिशा ने शेयर की बिकिनी फोटो
दिशा ने मालदीव में हॉलिडे एंजॉय करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. जिसमें वे स्ट्रिंग बिकिनी पहने दिख रही हैं. मरून कलर की बिकिनी में अपनी टोन्ड फिगर दिखाते हुए दिशा का जवाब नहीं. समंदर किनारे पोज दे रही दिशा पाटनी की ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल होने लगी. दिशा पाटनी की इस फोटो पर उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने भी कमेंट किया है.
Urfi Javed ने की तालिबान के पतन की दुआ, बोलीं- अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो
दिशा ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रिप की और भी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो बिकिनी में हैं और बैक पोज दे रही हैं. दिशा ने मालदीव में फन करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. दिशा के सिजलिंग अवतार ने फैंस को हमेशा से ही उनका दीवाना बनाया है. दिशा की मालदीव से सोलो तस्वीरें सामने आई हैं. अब उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ हैं या नहीं इसका खुलासा फिलहाल तो नहीं हुआ है.


नए साल का जश्न साथ मनाएंगे 'लव बर्ड्स' Sidharth Malhotra-Kiara Advani, वेकेशन के लिए हुए रवाना
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म योद्धा है. इस मूवी में वे पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आएंगी. ये मूवी अगले साल नवबंर में रिलीज की जाएगी. दिशा को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म राधे में देखा गया था. दिशा पाटनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में भी काम करेंगी.