scorecardresearch
 

TKSS: अर्चना के कहने पर सेट से संतरे चुरा रहीं भारती सिंह, वायरल हुआ फनी वीडियो

अर्चना पूरण सिंह भारती को नाचते हुए देखकर उनसे पूछती हैं कि किसने दिया तुझे ये संतरा? जिसके जवाब में भारती कहती हैं कि चोरी किया है चोरी.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह

द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह आए दिन शो के बिहाइंड द सीन्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने भारती सिंह का एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया है. वीडियो शो का शूट शुरू होने से पहले का है जिसमें अर्चना वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और भारती एक ऑरेंज लेकर डांस करती नजर आ रही हैं.

अर्चना पूरण सिंह भारती को नाचते हुए देखकर उनसे पूछती हैं कि किसने दिया तुझे ये संतरा? जिसके जवाब में भारती कहती हैं कि चोरी किया है चोरी. यहां कुछ मांगने से नहीं मिलता. मैंने उधर से चोरी किया है. भारती वीडियो में बताती है कि उन्होंने अपना दुपट्टा फलों की टोकरी पर लहराया और नीचे से ये संतरा उड़ा लिया.

देखें- आजतक LIVE TV

हालांकि वीडियो में सबसे मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब अर्चना ये पूरा ठीकरा अर्चना पूरण सिंह पर फोड़ते हुए कहती हैं कि आप मुझसे ऐसे काम मत करवाया करो यार. अर्चना कहती हैं कि हॉ मैंने कब करवाया? इस पर भारती उनसे नाराज होते हुए कहती हैं कि आपने कहा था कि कल पाइनएप्पल लेकर आना.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Funny woman. Punch-Rani. Behind the Scenes with the one and only @bharti.laughterqueen #thekapilsharmashow

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

Advertisement

भारती हंसते हुए सेट से चली जाती हैं लेकिन दोनों की ये बातचीत वाकई काफी मजेदार है. अर्चना पूरण सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मजाकिया औरत. पंच-रानी. वन एंड ओनली भारती सिंह के साथ द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स. बता दें कि इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement