scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया प्री वेडिंग सेरेमनी का खूबसूरत सा वीडियो, विक्की संग जल्द लेंगी फेरे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीवेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हवन से होती है. इसके बाद अंकिता के सिर पर मुण्डावर बांधता है. फिर विक्की जैन दिखते हैं. दोनों ही कपल को काफी सुकून से शादी के रीति रिवाज को निभाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पंडित जी शादी की पूजा कराते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे - विक्की जैन
अंकिता लोखंडे - विक्की जैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता का प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो
  • मराठी रीति-रिवाज से होगी शादी

वेडिंग सीजन में टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. अंकिता-विक्की ने कुछ दिन पहले प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं. अंकिता और विक्की के प्री वेडिंग फोटोज पर फैंस ने भर-भर कर प्यार लुटाया था. फोटोज के बाद अंकिता ने सोशल मीडिया पर प्री वेडिंग फंक्शन का एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है. 

अंकिता ने शेयर किया प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो
अंकिता लोखंडे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्री वेडिंग फंक्शन वीडियो पोस्ट करके उनके फैंस को खुश कर दिया है. वीडियो में अंकिता-विक्की सिर पर मुण्डावर बांधे नजर आ रहे हैं. अंकिता-विक्की की प्रीवेडिंग सेरेमनी मराठी रीति रिवाज से हो रही है. वीडियो में कपल काफी खुश दिखाई दे रहा है. चंद सेकेंड के वीडियो में सिर्फ प्यार ही प्यार झलक रहा है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: मेहमानों के लिए बुक VVIP टेंट, 1 रात का किराया 70 हजार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीवेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हवन से होती है. इसके बाद अंकिता के सिर पर मुण्डावर बांधता है. फिर विक्की जैन दिखते हैं. दोनों ही कपल को काफी सुकून से शादी के रीति रिवाज को निभाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पंडित जी शादी की पूजा कराते दिख रहे हैं. वहीं अंकिता और विक्की दोनों हाथ जोड़े पंडित जी के मंत्रों को ध्यान से सुन रहे हैं. 

Advertisement

Katrina-Vicky की शादी में सलमान खान की खास हेल्प, बॉडीगार्ड शेरा ने लिया सिक्योरिटी का जिम्मा

वायरल हुआ था कार्ड 
कुछ समय पहले ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ था. अंकिता-विक्की दोनों शादी से पहले दोस्तों को खुद कार्ड देने पहुंचे. टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टा स्टोरी पर अंकिता का रॉयल वेडिंग कार्ड भी शेयर किया था. कपल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को भी शादी का न्योता दिया है. 

वेडिंग पिक्चर्स में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले उनका  प्रीवेडिंग सेरेमनी वीडियो जरूर देखियेगा. 

Advertisement
Advertisement