scorecardresearch
 

Katrina-Vicky की शादी में सलमान खान की खास हेल्प, बॉडीगार्ड शेरा ने लिया सिक्योरिटी का जिम्मा

9 दिसंबर के दिन दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ की शादी की तैयारियों में दोस्त सलमान खान भी मदद कर रहे हैं. वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और सलमान खान
कटरीना कैफ और सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना की शादी में सिक्योरिटी की देखरेख करेंगे शेरा
  • लंबे समय से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं शेरा

बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हर तरफ कपल की इस ग्रैंड वेडिंग के ही चर्चे देखने को मिल रहे हैं. शादी की तैयारियों को लेकर अपडेट्स भी लगातार सामने आ रहे हैं. 9 दिसंबर के दिन दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ की शादी की तैयारियों में दोस्त सलमान खान भी मदद कर रहे हैं. वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया है.

सलमान के बॉडीगार्ड को मिली जिम्मेदारी

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा एक सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी का नाम टाइगर सिक्योरिटी है. सिक्स सेंसेस फोर्ट की सिक्योरिटी का पूरा चार्ज अब शेरा की कंपनी के हाथ में है. इसके अलावा बरवारा पुलिस से भी मदद ली गई है. वेन्यू में कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स और वीआईपी गेस्ट्स के शामिल होने की खबरें हैं. इस लिहाज से भी सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

रिपोर्ट्स की मानें तो 6 दिसंबर यानी आज कटरीना और विक्की के राजस्थान पहुंचने की खबर है. इसके बाद वे हैलिकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू में पहुंचेंगे और फिर शादी के रिचुअल्स उसके अगले दिन यानी 7 दिसंबर से शुरू होंगे. 9 दिसंबर कपल की वेडिंग डेट फिक्स की गई है. कटरीना कैफ और विक्की ने अपने सारे वर्क कमिट्मेंट्स पूरे कर लिए हैं और अब वे कुछ दिनों के लिए अपने पर्सनल फ्रंट पर काफी बिजी रहने वाले हैं. इसके अलावा कटरीना कैफ और विक्की की फैमिली को शॉपिंक करते हुए स्पॉट किया जा रहा है. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: विक्की संग दो तरह से शादी करेंगी कटरीना, ट्रेडिशनल के बाद होगी व्हाइट वेडिंग!

कटरीना नहीं चाहतीं मीडिया कवरेज

कटरीना और विक्की ने अभी अपनी ओर से इस शादी पर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कटरीना शादी को लेकर काफी सख्त हैं और इसे पूरी तरह से मीडिया की कवरेज से दूर रखना चाहती हैं. शादी में नो फोन पॉलिसी भी लागू कर दी गई है. फैंस बेसब्री से कपल की इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज का वेट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement