scorecardresearch
 

जन्मदिन पर Akshay Kumar ने शेयर किया बड़ा मैसेज, करीना ने कहा- तुम मेरे फेवरेट हो

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर ढेरों बर्थडे पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इनमें फैंस और सेलेब्स अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दे रहे है. इस बीच अक्षय ने भी अपना एक फोटो शेयर कर दिया है. इस फोटो के साथ उन्होंने बड़ा मैसेज शेयर किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाने वाले अक्षय के लिए तो आज का दिन खास है, उनके फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर ढेरों बर्थडे पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इनमें फैंस और सेलेब्स अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दे रहे है. इस बीच अक्षय ने भी अपना एक फोटो शेयर कर दिया है.

अक्षय ने शेयर की फोटो

इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने अपना फोटो शेयर किया है. इसमें वह घास पर दीवार के सहारे बैठे हुए हैं. इस दीवार पर लिखा है- एक चीज जो आप रीसायकल नहीं कर सकते वो है बर्बाद किया गया समय. अक्षय कुमार ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'साल गुजरता है, वक्त निकला है. एक चीज जो हमेशा साथ रहती ही वो है आभार जो मैं अपने जन्मदिन पर महसूस करता हूं. आप सभी के प्यार के लिए हमेशा शुक्रिया.'

अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट

दोस्त ने दिया इमोशनल गिफ्ट

पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के लिए स्पेशल मैसेज लिख उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. ट्विंकल ने अक्षय संग बोर्ड गेम खेलते हुए तस्वीर शेयर की. साथ में उन्होंने लिखा, 'बर्थडे बॉय जो हर गेम में जीत जाता है. हां, वो मुझे बैकगैमौन में हरा देते हैं. फिर वो ऑक्सफोर्ड से पढ़े लोगों की टीम बनाते हैं और उन्हें अपने खिलाफ स्क्रैबल खेलने के लिए खड़ा करते हैं. बेस्ट बात ये है कि उनका एक दोस्त उनके लिए हलवा केक लेकर आया, ठीक वैसा जैसा उनकी मां हर साल उनके जन्मदिन पर बनाया करती थीं. हैप्पी बर्थडे मेरे स्क्रैबल मास्टर.'

Advertisement
ट्विंकल खन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट

करीना ने बताया फेवरेट को-स्टार

ट्विंकल के अलावा करीना कपूर खान ने भी दोस्त अक्षय कुमार को बर्थडे विश किया है. करीना ने अक्षय संग खिंचवाई फनी फोटो को शेयर किया है. करीना ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अक्षय. तुम हमेशा मेरे फेवरट को-स्टार रहोगे क्योंकि तुम्हारी वजह से मुझे 3 बजे पैक अप करने को मिलता है. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं. तुम्हारा दिन बढ़िया हो.'

करीना कपूर खान की इंस्टा स्टोरी

9 सितम्बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में अक्षय कुमार का जन्म हुआ था. उनका असली नाम राजीव भाटिया है. अक्षय बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. उनकी एक्शन फिल्मों हों या कॉमेडी, हर चीज फैंस के दिलों में अलग जगह बनाती है. साल 2022 अक्षय कुमार के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ है. इस साल उनकी तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और फ्लॉप साबित हुईं. हालांकि इससे उनका हौंसला कमजोर नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement