scorecardresearch
 

झूठी है Amitabh Bachchan की सास इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर, केयरटेकर ने बताया कैसी है तबीयत

सीनियर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन आपको बता दें इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इंदिरा भादुड़ी जिंदा हैं. वो स्वस्थ हैं. इंदिरा भादुड़ी की केयरटेकर ने उनकी मौत की खबर पर खंडन किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन- इंदिरा भादुड़ी
अमिताभ बच्चन- इंदिरा भादुड़ी

अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन आपको बता दें इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं.

जिंदा हैं इंदिरा भादुड़ी

जया बच्चन की मां इंदिरा की केयरटेकर ने उनके जिंदा होने की पुष्टि की है. आज तक संग बातचीत में सोशल मीडिया में चल रही इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर का खंडन किया. जानकारी दी कि वो रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. थोड़ी देर पहले उन्होंने लंच में खिचड़ी खाई है.

फैंस को तब झटका लगा जब सोशल मीडिया पर अचानक जया बच्चन की मां के गुजरने की खबरें वायरल हुईं. बताया गया कि अभिषेक बच्चन ये दुखद खबर सुनकर भोपाल रवाना हो गए हैं. हालांकि सच ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अभिषेक की नानी अस्पताल में जरूर हैं लेकिन स्वस्थ हैं.

जया बच्चन के साथ अमिताभ और उनकी मां इंदिरा भादुड़ी

सच सामने आने के बाद लोगों का मानना है किसी के डेथ की गलत खबर चलाना सही नहीं है. मुश्किल वक्त में इस तरह की झूठी खबरें फैलना परिवार पर इमोशनल अटैक करने जैसा है. इस मुश्किल घड़ी में फैंस बच्चन परिवार के साथ है. सभी ने इंदिरा भादुड़ी के जल्द ठीक होकर घर लौटने की दुआ की है. 

Advertisement

भोपाल में अकेली रहती हैं इंदिरा

जानकारी के मुताबिक, जया की मां इंदिरा भोपाल के श्यामला हिल्स में अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहा करती हैं. जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी पेशे से जर्नलिस्ट और लेखक थे. वो अखबार में काम किया करते थे. 1996 में उनका निधन हो गया था. पति के गुजरने के बाद से इंदिरा भोपाल के अपने घर में अकेली रहती हैं. वो अक्सर बेटी जया से जलसा में मिलने आती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल भी इंदिरा अस्पताल में एडमिट हुई थीं. उनकी पेसमेकर की सर्जरी हुई थी. 

इंदिरा की फैमिली में कौन-कौन?

इंदिरा-तरुण भादुड़ी की तीन बेटियां हैं. जया, रीता और नीता. जया बच्चन ने तो 15 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वो उपहार, कोशिश, कोरा कागज, जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, शोले जैसी मूवीज में नजर आईं. लेकिन उनकी बहनों ने शोबिज से दूर रहना प्रिफर किया. रीता की शादी आर्केटेक्ट और एक्टर राजीव वर्मा से हुई. राजीव ने मैंने प्यार किया, हम दिल दे चुके सनम, कोई मिल गया, चलते चलते जैसी फिल्मों में काम किया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement