scorecardresearch
 

Aashram 2: आस्था के नाम पर फिर दिखेगी पाखंड की गहरी साजिश, बॉबी का दिखेगा बदला रूप

आश्रम के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि निराला बाबा पूरे इलाके में अपना प्रभाव छोड़ना चाहता है. उसे सभी पर अपना राज कायम करना था. उस सीजन में कहने को बॉबी देओल एक ढोंगी बाबा ही बने थे,लेकिन फिर भी वे शांत और सरल दिखाए गए थे. अब दूसरे सीजन में ये सब बदलने वाला है.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी चर्चित वेब सीरीज आश्रम के सेकेंड सीजन के साथ तैयार हैं. आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वाले इन बाबाओं की पोल खोलने के लिए प्रकाश झा ने अपने दूसरे सीजन में काफी कुछ छिपा रखा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस नई सीरीज का ट्रेलर वायरल हो चुका है और ट्रेंड कर रहा है. पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी बॉबी देओल बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं, बस इस बार वो रक्षक अब एक भक्षक बन चुका है.

आश्रम 2 का ट्रेलर रिलीज

आश्रम के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि निराला बाबा पूरे इलाके में अपना प्रभाव छोड़ना चाहता है. उसे सभी पर अपना राज कायम करना था. उस सीजन में कहने को बॉबी देओल एक ढोंगी बाबा ही बने थे,लेकिन फिर भी वे शांत और सरल दिखाए गए थे. अब दूसरे सीजन में ये सब बदलने वाला है. निराला बाबा के रंग एकदम बदल जाएंगे और उनका गोरख धंधा देख सभी की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि ये बाबा कैसे लड़कियों का शोषण करता है, ड्रग्स के धंधे में खुद को लिप्त रखता है और कैसे आस्था के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाता है.

देखें: आजतक LIVE TV 

ट्रेलर में बार-बार ये सवाल पूछा जाता है कि ये बाबा एक रक्षक है या फिर भक्षक?  प्रकाश झा की यही खासियत उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. वे हमेशा दर्शकों को सोचने का मौका देते हैं, वे हमेशा अपनी फिल्म को किसी सवाल पर खत्म करते हैं. आश्रम सीरीज के जरिए भी वे इस समाज के लिए कई तरह के सवाल छोड़ गए हैं. 

Advertisement

आश्रम चैप्टर 2 की बात करें तो बॉबी के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. सीरीज को 11 नवंबर को MX Player पर रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement