scorecardresearch
 

पंचायत आज तक 2021: जिन लोगों ने हत्याएं कीं उनकी मूर्ति लगाने का वादा तक कर रहा है विपक्ष: दिनेश शर्मा

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है लेकिन बीजेपी की जीत तय है. लोग विपक्ष के भ्रम में नहीं आएंगे.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विपक्ष पर दिनेश शर्मा ने साधा निशाना
  • किसान बीजेपी से खुश तभी मिली जीत- दिनेश शर्मा

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: पंचायत आजतक कार्यक्रम में आए यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ऐसे मुद्दे निकलकर सामने आ जाते हैं जो कभी मुद्दा रहा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो ऐसे होंगे जिन्होंने हत्याएं की होगीं उसको भी कहेंगे हम मूर्ति लगा देंगे. लोग यहां तक आ जाएंगे.

दिनेश शर्मा से जब पूछा गया कि वह ये बातें किसके लिए कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के लिए बोल रहा हूं और विपक्ष में जो बोला होगा उसके लिए बोल रहा हूं. जब आजतक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने सामने बैठे बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्र की ओर इस बात का इशारा करने का पूछा तो दिनेश शर्मा ने कहा नहीं वो तो मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता रहा हूं. 

अखिलेश यादव के बसपा और सपा को लेकर दिए गए बयान पर भी दिनेश शर्मा से सवाल किया गया. दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि आप (बसपा-कांग्रेस) तय कर लें कि आपका मुकाबला मुझसे है या बीजेपी से है. इसपर दिनेश शर्मा ने कहा कि कमजोर लोग जो होते है, जिन्हें अपनी हार की पूरी आशंकाएं होती हैं. वो आपस में मिलने का भी और दूसरे को बदनाम करने का भी प्रयत्न जगह जगह पर करते हैं. जो काम खुद उन्होंने कभी नहीं किया होगा. दिनेश शर्मा ने कहा कि रामलला का दर्शन करते हुए किसी नेता को देखा था क्या?

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
 

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी यूपी में शानदार राम मंदिर बनवाएंगी. केंद्र और यूपी सरकार ने इसके लिए पैसे दिए हैं. काशी, मथुरा और अयोध्या का कायाकल्प हो गया है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे निवेशकों ने यहां निवेश किया है.

 

Advertisement
Advertisement