scorecardresearch
 

Video: बीजेपी नेता ने इतनी बार कमल बोला कि सांस फूल गई

भाषण देते हुए विनीत ने लगातार कमल बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा चुनाव में कमल को वोट दो कमल... कमल... कमल... कमल... कमल.... कमल... कमल...कमल.. कमल... कमल...कमल.. कमल... कमल...कमल.. कमल... कमल...कमल.. कमल... इतना कमल कर दो कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे, घर आने पर मजबूर हो जाए.

Advertisement
X
बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा.
बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा.

लोकसभा चुनाव लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में उतर चुके हैं. दिग्गज नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ता भी चुनाव प्रचार में लगा हुआ है. इसी कड़ी में मेरठ में एक बीजेपी नेता के चुनाव प्रचार का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

दरअसल, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के लिए वोट मांग रहे बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच से वोट मांगते समय इतनी बार 'कमल...कमल...कमल' बोला कि उनकी सांस फूल गई. हालांकि, इसके बावजूद भी वो रुके नहीं और भाषण देते रहे. उनके कमल...कमल...कमल बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच पर कहा कि, 'आपको कमल चाहिए या क्या चाहिए. यह कहते ही विनीत ने कमल बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा चुनाव में कमल को वोट दो कमल... कमल... कमल... कमल... कमल.... कमल... कमल...कमल.. कमल... कमल...कमल.. कमल... कमल...कमल.. कमल... कमल...कमल.. कमल... इतना कमल कर दो कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे, घर आने पर मजबूर हो जाए.

Advertisement

इतनी बार कमल बोलने के बाद विनीत अग्रवाल की सांस फूल गई. इसके बावजूद वो रुके नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कमल... कमल...कमल पर बिठा कर राजेंद्र अग्रवाल को तीसरी बार लोकसभा भेज दीजिए तो आपको लगेगा कि मोदी राम के रूप में आ गए हैं.

यही नहीं, विनीत अग्रवाल ने कमल पर वोट देने की अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान श्री राम, सीएम योगी को लक्ष्मण और केशव प्रसाद मौर्य को भरत बता दिया.

बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल की कमल बोलने के अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए. यहां तक कि मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हंस पड़े.

Advertisement
Advertisement