scorecardresearch
 

ममता की BJP को चुनौती, पहले अभिषेक से लड़कर दिखाओ, फिर मुझसे भिड़ना

ममता बनर्जी ने कहा, ''उन्होंने लोगों के लिए क्या किया? एलपीजी की कीमतें बढ़ रही हैं. और वे हर वक्त दीदी-भतीजा रटे हुए हैं. मैं अमित शाह को चैलेंज देती हूं कि वे पहले अभिषेक से लड़ें, फिर बाद में मुझसे लड़ें.''

Advertisement
X
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है (फाइल फोटो)
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अम्फान चक्रवात के बाद केंद्र ने बंगाल की कोई मदद नहीं की'
  • मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए हमले से दुखी हूं- ममता
  • 'भाजपा बंगाल में बड़ी साजिश रच रही है'

बंगाल में चुनावी माहौल चरम पर है. पिछली रात TMC के मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले ने बंगाल की राजनीति में और अधिक गर्माहट बढ़ा दी है. गुरुवार के दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 24 परगना जिले में एक रैली संबोधित करने पहुंची हैं. जहां उन्होंने कहा, 'मैं आज दुखी हूं. क्योंकि मेरे मंत्री जाकिर हुसैन आज अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं सुबह उनके पास उनसे मिलने गई थी.''

भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''भाजपा बंगाल में साजिश रच रही है. मेरे सभी नेता 24 परगना में आज यहां हैं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि इस क्षेत्र पर उनकी नजर है. जब अम्फान (Amphan) चक्रवात के कारण यहां के लोग संकट में थे तब केंद्र सरकार ने एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी थी. अम्फान के बाद प्रधानमंत्री आए, ड्रामा किया और एक करोड़ रुपए एडवांस देकर चले गए. हर रोज वे बंगाल आ रहे हैं और झूठ बोलकर चले जाते हैं. वो कहते हैं कि हम बंगाल में सरस्वती पूजा नहीं करने देते. मैं चैलेंज करती हूं, वे एक सरस्वती मंत्र पढ़कर सुना दें. वें कहते हैं कि हम दुर्गा पूजा नहीं होने देते, उनसे कोई पूछे कि फिर वो कौन था जिसने 28 हजार पंडालों को 50-50 हजार रुपए दिए थे.''

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, ''उन्होंने लोगों के लिए क्या किया? एलपीजी की कीमतें बढ़ रही हैं. और वे हर वक्त दीदी-भतीजा रटे हुए हैं. मैं अमित शाह को चैलेंज देती हूं कि वे पहले अभिषेक से लड़ें फिर बाद में मुझसे लड़ें. मैं उनसे पूछती हूं कि जय शाह BCCI में कैसे घुसा? वो कैसे इतना अमीर बन गया.''

उन्नाव की घटना पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है देखिए... लेकिन इस पर गृह मंत्री अमित शाह शांत क्यों हैं?'. 

पंजाब निकाय चुनावों में हुई बीजेपी की हार पर बोलते हुए ममता ने कहा, ''वो कहते हैं जीतेगा, कैसे जीतेगा, उसके पास क्या है? मैंने आज तक इतना झूठ बोलने वाला गृहमंत्री नहीं देखा. हर रोज वो बंगाल आ रहा है और झूठ बोल रहा है. लेकिन देखो पंजाब के किसानों ने उन्हें कैसे जवाब दिया है''

 

Advertisement
Advertisement