बंगाल में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के 5वें और आखिर चरण को आज अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. शाह इसके लिए पहले ही बंगाल पहुंच चुके हैं और अबसे थोड़ी देर में उनके कार्यक्रम शुरु हो जाएंगे. लेकिन शाह के दौरे से ठीक पहले बंगाल में सियासी हिंसा की एक बड़ी घटना हो गई. ममता के मंत्री जाकिर हुसैन पर मुर्शिदाबाद में बम से हमला हो गया जिसमें वो जख्मी हो गए हैं. बीजेपी और टीएमसी दोनों एक दूसरे पर राजनीतिक हिंसा के आरोप लगाती हैं, और इसके शिकार भी दोनों तरफ के नेता लगातार हो रहे हैं. सत्ता के लिए लड़ाइयां पहले भी होती रही हैं लेकिन चुनाव से पहले ऐसा विस्फोटक माहौल अरसे बाद देखा जा रहा है. बंगाल की इस भीषण जंग के हर पहलू पर हम विस्तार से बात करेंगे, देखें आज सुबह.