scorecardresearch
 

145 साल पहले हुआ था पहला इंटरनेशनल फुटबॉल मैच, हैरान करने वाला था नतीजा

आज से 145 साल पहले पहला इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेला गया था...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

पहला आधिकारिक अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल मैच साल 1872 में 30 नवंबर को खेला गया था, यानी आज से 145 साल पहले. भले ही आज फुटबॉल के खेल में कितना ही बदलाव क्यों ना आ गया हो, लेेकिन फुटबॉल मैच की अनकही बातें आप सभी को जरूर पता होनी चाहिए.

जानें पहले अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल मैच से जुड़ी बातें...

- इंग्लैंड और स्कॉटलैड के बीच यह मैच वेस्ट ऑफ स्कॉटलैंड क्रिकेट क्लब ग्राउंड्स में खेला गया.

गंभीर ने किया है वो कारनामा, जो सचिन-सहवाग भी नहीं कर पाए

- मैच में कोई भी गोल ना कर सका और नतीजा 0-0 ड्रॉ रहा.

- newsflickshindi के रिपोर्ट के अनुसार पहले अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच के करीब 4 हजार लोगों ने देखा.

2 उंगली से पुश-अप मारते थे ब्रूस-ली, आधे सेकेंड में करते थे ये काम

- ये मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होना था, लेकिन इसमें 20 मिनट की देरी हुई.

Advertisement

- स्कॉटिश टीम की अगुवाई बॉब गार्डनर ने की, जबकि अंग्रेज टीम के कप्तान रॉबर्ट बार्कर थे.

Advertisement
Advertisement