scorecardresearch
 

कॉमनसेंस के इस टेस्ट में बड़े-बड़े हुए फेल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

क्या आपको पहेलियां सुलझाना या क्विज खेलना पसंद है? अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. तो चलिए इन सवालों का जवाब देकर टेस्ट करें अपना कॉमनसेंस.

Advertisement
X
Common Sense Quiz
Common Sense Quiz

बचपन में हम सबने ही एक दूसरे से पहेलियां जरूर पूछी होंगी. इन पहेलियों के जवाब कई बार सवालों में छिपे होते थे तो कई बार बहुत ही आसान होते थे. लेकिन फिर भी हम उनका जवाब नहीं दे पाते थे. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ कॉमनसेंस वाले सवाल लेकर आए हैं. इन सवालों का जवाब देने में बड़े-बड़े लोग फेल हो गए. क्या आपको पता है इन सवालों का सही जवाब? 

इन सभी सवालों के जवाब आखिर में दिए गए हैं. 

सवाल: आप अंधेरे कमरे में घुसते हैं और आपके सामने एक लालटेन, एक न्यूजपेपर और लकड़ी रखी है. लेकिन आपके पास इसे जलाने के लिए सिर्फ एक माचिस है तो आप पहले किसे जलाएंगे? 

  • लालटेन
  • न्यूजपेपर
  • लकड़ी

सवाल: साल के कुछ महीनों में 31 दिन होते हैं तो कुछ में 30 दिन, लेकिन बताइए कितने महीनों में 28 दिन होते हैं? 

  • 1
  • 6
  • 5

सवाल: एक कमरे में जरूरी दस्तावेज रखे हैं, एक में महंगी ज्वेलरी और एक में पैसे. अगर इन तीन कमरों में आग लग जाती है तो पुलिस पहले किस कमरे की आग बुझाएगी? 

  • जरूरी दस्तावेज वाले कमरे की
  • ज्वेलरी वाले कमरे की
  • पैसे वाले कमरे की

सवाल: एक बास्केट में पांच सेब रखे हैं और खाने वाले भी पांच लोग है. अब आप इन सेब को इस तरह बांटिए कि सब को बराबर सेब मिल जाएं और बास्केट में एक सेब रखा रहे. 

Advertisement

सवाल: अगर कोई प्लेन कनाडा और अमेरिका के बॉर्डर पर क्रैश होता है तो आप सर्वाइवर्स को कहां दफन करेंगे? 

  • कनाडा
  • अमेरिका

 यहां जानिए इन सवालों के सही जवाब

जवाब: आप अंधेरे कमरे में घुसकर लालटेन, न्यूजपेपर और लकड़ी से पहले माचिल की तीली जलाएंगे. क्या आप दे पाए थे सही जवाब?
जवाब: सभी 12 महीनों में 28 दिन होते हैं
जवाब: आपने सवाल ठीक से पढ़ा है न? पुलिस किसी भी कमरे की आग नहीं बुझाएगी क्योंकि आग बुझाने का काम पुलिस का नहीं होता. 
जवाब: इसका जवाब बहुत ही आसान है. आप पहले चार लोगों को एक-एक सेब दे देंगे. आखिरी और पांचवे व्यक्ति को आप बास्केट समेत सेब देंगे. ऐसे बास्केट में सेब रखा भी रहेगा और लोगों में बराबर बंट जाएगा. 
जवाब: क्योंकि वो इंसान रात के वक्त सोता है. 
जवाब: सर्वाइवर्स को कहीं नहीं दफनाया जाएगा क्योंकि सर्वाइवर्स शब्द जीवित लोगों के लिए इस्तेमाल होता है. 

 

Advertisement
Advertisement