scorecardresearch
 

New Year's Day: एक क्लिक में दोस्‍तों को विश करें न्‍यू ईयर, Google ने बनाया खास Doodle

New Year's Day, Happy New Year 2022 Google Doodle: कल 31 दिसंबर के डूडल में दिख रही कैंडी ठीक रात 12 बजे पॉप हो गई जिसमें से 2022 की बधाइयां निकलीं. ये पूरी दुनिया में नए साल का आगाज़ है. डूडल को जैकलाइट्स और ग्रैफिट्टी के साथ सजाया गया है.

Advertisement
X
Happy New Year Google Doodle:
Happy New Year Google Doodle:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया भर में नए साल का जश्न
  • नए साल पर गूगल ने बनाया खास डूडल

New Year's Day, Happy New Year 2022 Google Doodle:  सर्च इंजन गूगल ने नए साल के पहले दिन आज 01 जनवरी 2022 को खास डूडल बनाकर सभी को नव वर्ष की बधाइयां दी हैं. एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर के डूडल में दिख रही कैंडी ठीक रात 12 बजे पॉप हो गई जिसमें से 2022 की बधाइयां निकलीं. ये पूरी दुनिया में नए साल का आगाज़ है. डूडल को जैकलाइट्स और ग्रैफिट्टी के साथ सजाया गया है.

गूगल डूडल के साथ अपने दोस्‍तों और परिवार को नए साल की बधाइयां शेयर करना बहुत आसान है. आपको बस डूडल पर क्लिक करना है और सर्च रिजल्‍ट में ढेर सारे शेयरेबल gif खुल जाएंगे. अपने पसंद के gif के शेयर बटन पर क्लिक करें और जिसे चाहे शेयर कर दें. 

मॉर्डन ग्रिगोरियन कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर में आज के दिन नए साल की शुरुआत होती है. ग्रिगोरियन कैलेंडर के प्रचलन में आने से पहले कई और कैलेंडर फॉलो किए जाते थे. नये साल का पहला दिन नई शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन लोग वो काम करने का रिजोल्‍यूशन लेते हैं जो पिछले साल नहीं कर सके.

इस साल का पहला दिन भी दुनियाभर में कोरोना के खतरे के बीच मना. 2019 से कोरोना महामारी ने दुनिया को सता रखा है जिससे जंग अभी भी जारी है. अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महामारी के खतरे के चलते देशभर में नए साल के जश्‍न पर कड़ी पाबंदियां लगीं. पूरी दुनिया इस उम्‍मीद में है कि इस साल कोरोना पर पूरी तरह जीत हासिल की जा सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement