New Year 2022: नया साल बस कुछ घंटे की दूरी पर ही है. इसके बाद 2021 को अलविदा कह कर दुनिया जनवरी, 2022 में प्रवेश कर जाएगी. नए साल पर लोग अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाते हैं. पर कभी दिमाग मे ये सवाल कौंधा है कि आखिर जनवरी में ही नया साल क्यूं मनाया जाता है. आइये जानते हैं.
जिस कैलेंडर की वजह से 1 जनवरी से नया साल शुरू होता है उसे ग्रिगोरियन कैलेंडर कहते हैं. इस कैलेंडर की शुरूआत 15 अक्टूबर, 1582 में हुई थी. कहा जाता है कि ग्रिगोरियन कैलेंडर से पहले 10 महीनों वाला रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था और इस कैलेंडर में क्रिसमस की तारीख एक दिन में नहीं आती थी. इसलिए क्रिसमस की तारीख तय करने के लिए इस कैलेंडर को बनाया गया.
एलॉयसिस लिलिअस ने ग्रिगोरियन कैलेंडर शुरू किया था. इस कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है. इस कैलेंडर में क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को निश्चित हो गया.