scorecardresearch
 

जानिए पानीपत की पहली लड़ाई से जुड़े फैक्ट्स

पानीपत की पहली लड़ाई साल 1526 में 21 अप्रैल को शुरू हई, जिससे हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की स्थापना हुई.

Advertisement
X
Battle of Panipat
Battle of Panipat

पानीपत की पहली लड़ाई साल 1526 में 21 अप्रैल को शुरू हई, जिससे हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की स्थापना हुई.

1. ये लड़ाई बाबर की सेना और इब्राहिम लोदी की सेना के बीच लड़ी गई. जंग पानीपत में हुआ जो अभी हरियाणा का हिस्सा है.

2. इस जंग के नतीजे ने मुगल युग की शुरुआत की और लोदी के वंश का खात्मा हो गया.

3. बाबर ने इस जंग में दो नई चीजें इस्तेमाल की. पहला तुलुगमा, जिसमें सैनिकों को रणनीति के हिसाब से खड़ा किया जाता है. दूसरा अराबा, जिसमें सैनिकों को बचाने के लिए खास तरह की ढाल का इस्तेमाल हुआ.

4. इस लड़ाई में इब्राहिम लोदी और उनके 15,000 सैनिक मारे गए.

5. मुगलों की ताकत 12-15 हजार सैनिक और फील्ड आर्टिलरी थी. वहीं, लोदी की ताकत 30-40 जवान और 100 हाथी थे.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement