scorecardresearch
 

Happy Birthday: अब एडल्‍ट हो गया है हमारा गूगल...

आज आपके फेवरेट गूगल का जन्मदिन है, जो आज 18 साल का बांका नौजवान हो गया है. इस खास मौके पर गूगल ने खुद के लिए एक डूडल भी तैयार किया है.

Advertisement
X
Google's 18th Birthday
Google's 18th Birthday

आज आपके फेवरेट गूगल का जन्मदिन है, जो आज 18 साल का बांका नौजवान हो गया है. इस खास मौके पर गूगल ने खुद के लिए एक डूडल भी तैयार किया है.

1998 में गूगल ने अपना पहला जन्मदिन मनाया था, लेकिन तारीख को लेकर बहस जारी थी. पिछले कुछ सालों में ये तय हो गया है कि गूगल आधिकारिक रूप से 27 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाएगा. साल 2006 के बाद से गूगल इसी दिन अपना जन्मदिन मनाते आया है. इस हिसाब से आज गूगल का 18वां जन्मदिन है.

रोचक फैक्‍ट:

1. लैरी पेज और सर्जी ब्रिन के ने गूगल की स्थापना की थी.

2. गूगल को अंग्रेजी में लिखा जाता है google, लेकिन असल में यह googol की गलत स्पेलिंग है.

3. पेज और ब्रेन ने पहले इसका नाम बैकरब रखा था, 1997 में कंपनी ने डोमेन रजिस्टर कराया और इसका नाम गूगल रख दिया गया.

Advertisement

4. 30 अगस्‍त 1998 को गूगल ने पहली बार डूडल बनाया था.

5. गूगल के हेड ऑफिस में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है. इनका काम गूगल के लॉन में घास काटना है. क्‍योंकि मशीन से इस काम को करने से धुंआ निकलता है जो कर्मचारियों की सेहत के लिए अच्‍छा नहीं है.

Advertisement
Advertisement