scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 7 मार्च

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हैं आज के दिन दर्ज हैं ये प्रमुख घटनाएं.

Advertisement
X
Alexander Graham Bell
Alexander Graham Bell

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हैं आज के दिन दर्ज हैं ये प्रमुख घटनाएं.

1854: चार्ल्‍स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट हासिल किया था.

1875: अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था.

1969: इसरायल ने 70 साल की गोल्डा मेयर को प्रधानमंत्री चुना था. हालांकि कई लोग गोल्डा मेयर को एक वक्त प्रधानमंत्री के रूप में देखते थे लेकिन गोल्डा ना केवल अपने पद पर बनी रहीं बल्कि अक्टूबर 1969 में देश में हुए आम चुनावों में उन्होंने जीत भी हासिल की.

2009: नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा था.

Advertisement
Advertisement